100 Plus New Shows On MX Player: अमेजन एमएक्स प्लेयर पर पूरे साल मनोरंजन का भरपूर डोज देखने को मिलेगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 2025 में रिलीज होने वाली 100 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज की अनाउंसमेंट कर दी है. इस लिस्ट में बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड सीरीज आश्रम सीजन 3 के दूसरे पार्ट, सुनील शेट्टी की 'हंटर' और जैकी श्रॉफ की 'चिड़िया उड़' तक शामिल हैं.

अमेजन एमएक्स प्लेअर के स्ट्रीमनेक्स्ट इवेंट के पहले वर्जन में वर्ल्ड मार्केटिंग लीडर, सर मार्टिन सोरेल, बेनेडिक्ट इवांस और फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की. इस स्टार-स्टडेड इवेंट में बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, रेमो डिसूजा, मलाइका अरोड़ा और अशनीर ग्रोवर की मौजूदगी के बीच, अमेजन एमएक्स प्लेअर ने 2025 के लिए अपनी 100 से ज्यादा नए शोज की लिस्ट पेश की है.

एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होंगे से शोज और फिल्में

  • एक बदनाम
  • आश्रम सीजन 3 पार्ट 2
  • हिप हॉप इंडिया सीजन 2
  • हंटर सीजन 2
  • गुटर गु सीजन 3
  • भय - ए गौरव तिवारी मिस्ट्री
  • राइज एंड फॉल
  • मेड इन इंडिया- ए टाइटन स्टोरी
  • कैंपस बीट्स सीजन 5
  • हाफ सीए सीजन 2
  • कैम्पस डायरीज
  • जमनापार
  • भौकाल
  • रक्तांचल
  • देहाती लड़के
  • हू इज योर गाइनैक
  • सिक्सर
  • व्हाट्स रॉन्ग विथ सेक्रेटरी किम
  • डेड्रीमर
  • गंगनम ब्यूटी
  • माई गर्लफ्रेंड इज एन एलियन
  • पुट योर हेड ऑन माई शोल्डर

भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले ऐप्स में से एक MX Player अमेजन एमएक्स प्लेयर के प्रमुख करण बेदी ने कहा- 'भारत में कोई दूसरी स्ट्रीमिंग सर्विस नहीं है जो मुफ्त में इतने बड़े पैमाने पर कंटेंट उपलब्ध कराती हो.' बेदी ने ये भी बताया कि MX Player ऐप भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स में से एक है, जिसमें प्ले स्टोर पर 1.4 बिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. इसके अलावा, अमेजन एमएक्स प्लेअर को एक विस्तृत रेंज के प्लेटफार्मों पर बिना किसी रुकावट के एक्सेस किया जा सकता है, जिसमें भारत का सबसे बड़ा ईकॉमर्स ऐप Amazon.in, प्राइम वीडियो, और फायर टीवी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: शाहिद कपूर ने बताए दो फेवरेट एक्टर्स के नाम, 'देवा' साइन करने की वजह भी की रिवील