Ashish Vidyarthi On Sudhanshu-Apoorva Feud: शो 'द ट्रेटर्स' में कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर विवाद हो रहा है. हाल ही में अपूर्वा मखीजा ने को-कंटेस्टेंट और सीनियर एक्टर आशीष विद्यार्थी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करती नजर आई थीं. जिसके बाद 'अनुपमा' फेम एक्टर सुधांशु पांडे सीनियर एक्टर के साथ इस तरह बात करने के लिए एक वीडियो के जरिए अपूर्वा को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. अब आशीष विद्यार्थी ने अपूर्वा के बर्ताव और सुधांशु के रिएक्शन पर चुप्पी तोड़ी है.

न्यूज9 लाइव से बात करते हुए आशीष विद्यार्थी ने कहा- 'मेरे लिए, ये असल जिंदगी का आईना था. आप हर तरह के लोगों से मिलते हैं, कुछ अद्भुत होते हैं, कुछ इतने अच्छे नहीं. ये एक्सपीरियंस का हिस्सा है. जो मायने रखता है वो ये है कि क्या आप उस इंसान के साथ फिर से समय बिताना चाहते हैं?'

'कुछ लोग जानबूझकर अलग दिखने के लिए...'आशीष विद्यार्थी ने आगे कहा- 'जहां तक ​​​​तीखेपन की बात है, तो मुझे लगता है कि कुछ लोग जानबूझकर अलग दिखने के लिए कुछ खास भाषा या बर्ताव का इस्तेमाल करते हैं और वे अलग दिखते हैं. मुझे लगता है कि वे अपने बारे में भी ऐसा ही महसूस करते हैं. लोग कहते हैं कि तुम रूखे या तीखे हो गए हो, लेकिन शायद ये अब उनकी पहचान का हिस्सा है, ऐसा ही हो.'

'दिल पर न लें'दिग्गज एक्टर ने आगे सलाह देते हुए कहा- 'पर्सनली मैं कहूंगा, इसे दिल पर न लें, आखिरकार, अगर कहानी में हर कोई अच्छा होता, तो ड्रामा कहां होता? हम बस एक-दूसरे को अच्छे से मिलते रहते कि रफ्तार जी, आप कैसे हैं,  ओह, आप बहुत अच्छे हैं. और इससे कहानी में कुछ खास नहीं बनता, है ना?'

सुधांशु पांडे ने अपूर्वा मखीजा को लेकर कही थी ये बात बता दें कि अपूर्वा मखीजा ने शो 'द ट्रेटर्स' के दौरान आशीष विद्यार्थी के लिए कहा- 'आशीष जाएगा.' शो के दूसरे कंटेस्टेंट सुधांशु पांडे ने अपूर्वा के कैजुअल बिहेवियर पर सवाल खड़े किए थे और पूछा था कि क्या आशीष आपके बचपन के दोस्त हैं जो वे उनसे इस तरह से बात कर रही थीं