Asha Negi On Casting Couch: बॉलीवुड से लेकर टीवी तक की एक्ट्रेसेस अक्सर कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाले खुलासे करती रही हैं. कई अभिनेत्रियों ने बताया कि उन्हें काम के बदले समझौता करने के लिए कहा गया था. वहीं अब इस लिस्ट में आशा नेगी भी शामिल हो गई हैं. टीवी से लेकर अब ओटटी पर धूम मचा रही आशा नेगी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
आशा नेगी ने कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस किया शेयरदरअसल हाउटरफ्लाई से बातचीत के दौरान आशा नेगी ने अपने डरावने कास्टिंग काउच एक्सपीरिंयस का खुलासा किया. आशा ने याद करते हुए कहा, “उस समय में उम्र 20 साल रही होगी. तब कॉर्डिनेटर हुआ करते थे जो काम देते थे. मैं भी एक कॉर्डिनेटर से मिली थी. उसने मुझे अकेले मिलने के लिए बुलाया था. सच कहूं तो वो अपनी बातों से मुझे रिझाने और लगभग मेरा ब्रेनवॉश करने की कोशिश कर रहा था कि ऐसा ही होता है और तुम इसी तरह बढ़ोगे. उन्होंने मुझसे सीधा कहा हिरोइन बनना है तो ये सब करना पड़ेगा, जितनी भी बड़ी टीवी एक्ट्रेसेस हैं, सभी ने ऐसा किया है, तुम्हे भी करना पड़ेगा.'
आशा नेगी ने कॉर्डिनेटर के इरादे भांप लिए थेआशा नेगी ने बताया कि कॉर्डिनेटर ने उनसे सीधे तौर पर समझौता करने के लिए नहीं कहा था, लेकिन उन्होंने उसके इरादों को भांप लिया था. आशा ने कहा कि मैंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो मेरी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. उस समय एक्ट्रेस ने आत्मविश्वास से काम लिया, लेकिन वास्तव में वह डरी हुई थी. आशा ने बताया कि उन्होंने सारी बात अपने एक दोस्त को भी बताई लेकिन उसे सब सुनकर कोई हैरानी नहीं हुई. आशा ने कहा, मेरे दोस्त ने बस इतना कहा, 'यह सब होता है. ये बहुत नॉर्मल है. वह बिल्कुल भी हैरान नहीं था'.
आशा नेगी वर्क फ्रंटआशा नेगी ने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में पूर्वी देशमुख किर्लोस्कर का किरदार निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. बाद में वह बारिश में गौरवी करमरकर के रूप में दिखाई दीं और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6 में भी नजर आईं. एक्ट्रेस अब ओटीटी पर छाई हुई हैं. हाल ही में उनकी सीरीज हनीमून फ़ोटोग्राफ़र रिलीज हुई थी. इसका प्रीमियर 27 सितंबर को जियो सिनेमा पर हुआ था. इस वेब शो में, उन्होंने अंबिका नाथ नाम की एक फ़ोटोग्राफ़र की भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें:सिद्धार्थ शुक्ला के लिए पजेसिव और इनसिक्योर थीं Shehnaaz Gill, एक्ट्रेस बोलीं- 'वो इतना हैंडसम था कि...'