Shehnaaz Gill On Siddharth Shukla: शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी. शो में दोनों की दोस्ती हुई और फिर देखते ही देखते इतनी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग हो गई. बिग बॉस के घर के बाहर भी दोनों एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए थे. शहनाज और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री देखकर फैंस यही कयास लगाते थे कि डेटिंग कर रहे हैं. हालांकि इन रूमर्स पर शहनाज और सिद्धार्थ ने हमेशा चुप्पी साधे रखी. उन्होंने कभी साथ होने की पुष्टि नहीं की और न ही इनकार किया. आज सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन फैंस अब शहनाज और सिद्धार्थ की बातें करते हैं. वहीं एक इंटरव्यू में गिल ने शुक्ला के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है.
सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर पजेसिव थी शहनाज गिलदरअसल ‘फन विद फराह’ पर फराह खान के साथ एक बातचीत के दौरान, शहनाज़ ने सिद्धार्थ के लिए अपनी पजेसिवनेस की फीलिंग्स का खुलासा किया. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं पजेसिव थी क्योंकि, भाई, वह हैंडसम था.” शहनाज ने कहा, बेशक आप पजेसिव होंगे कि कोई उसे चट ना करे. एक्ट्रेस ने आगे कहा, "अगर कोई इतना अच्छा दिखने वाला है, तो इनसिक्योर और पजेसिवनेस महसूस करना नेचुरल है." शहनाज ने ये भी खुलासा किया कि उनके लिए शक्ल-सूरत कोई मायने नहीं रखती लेकिन एक गर्लफ्रेंड के तौर पर उन्हें जलन होती है और वह बेहद पजेसिव हैं.
कैसा पार्टनर चाहती हैं शहनाज गिलशहनाज गिल ने आगे कहा कि एक पार्टनल के रूप में, वह काफी लॉयल है और हमेशा के लिए एक ही आदमी के साथ अपने जीवन की कल्पना करना चाहती है. पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट ने ये भी बताया कि अगर वह फ्यूचर में शादी करना पसंद करेंगी तो वह किस तरह के आदमी की तलाश में है? गिल ने कहा कि वह कोई ऐसा चाहती हैं जो "फाइनेंशियली और प्रोफेशनली दोनों रूप से समान होय"
सिद्धार्थ-शहनाज़ को ‘सिडनाज़’ कहकर बुलाते थे फैंसबता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल के फैंस उन्हें ‘सिडनाज़’ कहकर बुलाते थे. लेकिन अफसोस की बात है कि सिद्धार्थ का 2021 में 40 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था. उनकी मौत से शहनाज पूरी तरह से टूट गईं थी. हालांकि अब एक्ट्रेस ने खुद को संभाला है और अब वे पहले से ज्यादा आत्मविश्वासी नजर आती हैं.गिल सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू भी कर चुकी हैं.