बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' लेकर आ रहे हैं. इस सीरीज से आर्यन बतौर डायरेक्टर इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं. अपनी पहली ही सीरीज से किंग खान के लाडले ने वो कर दिखाया है, जो फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में आज तक कोई फिल्म मेकर या डायरेक्टर नहीं कर पाया.
आर्यन खान की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का टीजर और ट्रेलर, दोनों रिलीज हो गया है. टीजर में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की झलक देखने को मिली थी. वहीं ट्रेलर में खुद शाहरुख खान का स्वैग देखने को मिला. इसके अलावा बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के ट्रेलर में नजर आए. ऐसा पहनी बार है जब तीनों खान एक साथ एक सीरीज में नजर आएंगे.
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में दिखेंगे तीनों खान
- शाहरुख खान ने 1992 की फिल्म 'दीवाना' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
- सलमान खान 1988 की फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' और आमिर खान 'कयामत से कयामत' तक से इंडस्ट्री में कदम रख चुके थे.
- 37 साल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जब बॉलीवुड के तीनों खान एक साथ एक फिल्म में दिखाई दिए हों.
- लेकिन 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में तीनों को साथ लाकर, महज 27 साल की उम्र में आर्यन खान ने ऐसा कर दिखाया है.
- हालांकि शाहरुख, सलमान और आमिर सीरीज में साथ स्क्रीन शेयर करेंगे या नहीं, इसका खुलासा सीरीज रिलीज होने के बाद ही होगा.
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की रिलीज डेट और स्टार कास्ट
- 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की बात करें तो इस वेब सीरीज में लक्ष्य लालवाणी और सहर बंबा लीड रोल में हैं.
- बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मोना सिंह से आन्या सिंह तक इस सीरीज में दिखाई देंगे.
- सीरीज में रणवीर सिंह, करण जौहर, बादशाह, दिशा पाटने से लेकर अर्जुन कपूर तक का कैमियो होगा.
- 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.