भोजपुरी स्टार पवन सिंह इन दिनों रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रहे हैं. पवन सिंह अपनी पर्सनालिटी से लोगों के दिलों में अलग जगह बना रहे हैं. पवन सिंह शो में कम बोल रहे हैं लेकिन कम बोलकर भी वो एक काफी इंप्रेस कर रहे हैं. शो का चौथा एपिसोड आ गया है. इस चौथे एपिसोड में नॉमिनेशन होना था. वर्कर्स में से एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट करना था. मगर दूसरी तरफ पवन सिंह अपने ही अंदाज में नजर आए.
पवन सिंह रूलर्स कीकू शारदा और आदित्य नारायण के साथ बैठकर मस्ती कर रहे थे. शो में वो बिना गाली दिए बात करने की वजह से बहुत परेशान हो गए हैं. इस वजह से उन्होंने कहा है कि जैसे ही वो शो से बाहर जाएंगे तो करीब घंटे तक अपने घर के हॉल में बैठकर गाली देंगे.
सेट पर दे देंगे
पवन सिंह बैठकर मस्ती कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने कहा- यहां से निकलूंगा और घर के हॉल में बैठकर 1 घंटा बैठकर सिर्फ गाली दूंगा. उसके बाद वो कहते हैं कि अगर निकलते ही किसी सेट पर चला गया तो कोई बचेगा नहीं. अगर मैंने पानी मांगा और कोई चाय ले आया तो गाली देकर कहूंगा, पानी मांगा था रे.
आकृति को ऑफर की फिल्म
बता दें राइज एंड फॉल के पहले ही एपिसोड में ही भोजपुरी स्टार में पवन सिंह ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आकृति नेगी को फिल्म ऑफर कर दी थी. उन्होंने आकृति से पूछा था कि वो कहां से हैं और क्या करती हैं. जिसके बाद वो पूछते हैं कि क्या कभी किसी फिल्म में काम किया है. इसके जवाब में वो कहती हैं कि अभी तक नहीं मगर फिल्म में काम करने का मन है. जिसके बाद पवन सिंह कहते हैं कि मैं आपको फिल्म दूंगा.
ये भी पढ़ें: तनीषा मुखर्जी की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें: साड़ी से लेकर वेस्टर्न आउटफिट में गजब ढाती हैं काजोल की बहन