Arunoday Singh Divorce: फिल्मी गलियारों से अफेयर, ब्रेकअप, शादी और तलाक जैसी खबरें आती हैं. अक्सर ब्रेकअप या तलाक की वजह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर या आपस में समझदारी ना होना बताया जाता है. एक एक्टर ऐसा है जिसकी शादी हुई और शादी के तीन सान बाद ही तलाक हो गया. लेकिन उनकी तलाक की वजह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर नहीं, बल्कि कुत्ते थे.
हम बात कर रहे हैं एक्टर अरुणोदय सिंह की जिन्होंने कनाडा की ली एल्टन से 13 दिसंबर 2016 को शादी रचाई थी. एक्टर ने ली एल्टन से भोपाल में रॉयल वेडिंग की थी. लेकिन बदकिस्मती ऐसी रही कि उनकी शादी 3 साल के बाद ही खत्म हो गई और उनका तलाक हो गया. अरुणोदय ने खुद अपने और ली एल्टन की तलाक की वजह भी बताई थी.
कुत्तों के चलते हुए अरुणोदय सिंह का तलाक!
दरअसल अरुणोदय सिंह को कुत्ते पालने का शौक है. उनका इंस्टाग्राम उनके पेट डॉग्स के साथ उनकी तस्वीरों से भरा हुआ है. जब एक्टर की ली एल्टन से शादी हुई थी तब भी उन्होंने अपने घर में अपनी पसंद के कुत्ते पाल रखे थे. ये कुत्ते अक्सर आपस में लड़ते और भौंकते रहते थे. इन कुत्तों की लड़ाई और आवाजों से अरुणोदय की एक्स वाइफ ली एल्टन झुंझला गई थीं और ऐसे में उनकी अरुणोदय से लड़ाईयां होने लगीं.
42 की उम्र में भी अनमैरिड हैं एक्टर
कुत्तों के शोर की वजह से होने वाले ये झगड़े इतने बढ़ गए कि अरुणोदय सिंह ने अपनी बीवी को तलाक देने का फैसला कर लिया. एक्टर ने भोपाल के ही फैमिली कोर्ट में डिवोर्स की याचिका दायर कर दी और 2019 में उनका तलाक भी हो गया. अरुणोदय सिंह के तलाक को अब 6 साल होने को हैं लेकिन उसके बाद एक्टर ने दोबारा शादी नहीं की और 42 साल की उम्र में आज भी सिंगल हैं.
अरुणोदय सिंह का फिल्मी करियर