Article 370 OTT Release Date Out: यामी गौतम-स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा थ्रिलर ‘आर्टिकल 370’ ने थिएटर्स में खूब धमाल मचाया और जमकर कमाई की. आदित्य सुहास जंभाले द्वारा निर्देशित ये फिल्म इसी साल 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस महीने इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ ‘आर्टिकल 370’  अब ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. चलिए जानते हैं ये फिल्म ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी?


ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब और कहां रिलीज होगी ‘आर्टिकल 370’
‘आर्टिकल 370’ कश्मीर में अनुच्छे 370 हटाने के ईर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म को दर्शकों से थिएटर्स में काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला था. वहीं लोग फिल्म की ओटीटटी रिलीज का भी इंतजार कर रहे थे. ऐसे में गुरुवार को, नेटफ्लिक्स ने एक पोस्ट जारी कर ‘आर्टिकल 370’  की ओटीटी रिलीज की तारीख अनाउंस कर दी. यामी की ये लेटेस्ट सुपरहिट फिल्म 19 अप्रैल यानी आज से नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए उपलब्ध है. नेटफ्लिक्स ने अनाउंसमेंट पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "अपना रिमाइंडर सेट करे - ऑर्टिकल 370 कल आ रही है, केवल नेटफ्लिक्स पर!"


 






आर्टिकल 370’ ने बजट से कईं गुना ज्यादा की कमाई
आदित्य सुहास जंभाले की डायरेक्शनल और आदित्य धर द्वारा प्रोड्यूस ‘आर्टिकल 370’ लगभग 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म है.. हाल ही में यामी गौतम ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े शेयरक किए थे. इसके मुताबिक ‘आर्टिकल 370’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 81.02 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 109.70 करोड़ रुपये की कमाई की है.


 






आर्टिकल 370’ स्टार कास्ट और कहानी
‘आर्टिकल 370’ की कहानी कश्मीर से धारा अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर बेस्ड है, इस फिल्म  में आतंकवाद पर भी चोट की गई है. इस फिल्म में यामी गौतम ने आईबी ऑफिसर का किरदार प्ले किया है. वहीं अरुण गोविल ने ‘आर्टिकल 370’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई है. फिल्म में प्रियामणि और किरण करमरकर ने भी अहम रोल प्ले किया है.


ये भी पढ़ें:-BMCM Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी अक्षय-टाइगर की फिल्म, 8 दिनों का कलेक्शन जान लगेगा झटका