Arbaaz Khan Arjun Kapoor In Arora Sisters: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्‍सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी लाइफ किसी फिल्‍मी कहानी से कम नहीं है. ऐसे में आम इंसान की दिलचस्‍पी होना लाजिमी है. हालांकि वह हमेशा अपने रिलेशनशिप पर चुप्‍पी साधती आई हैं, मगर अब तो उन्‍हें बोलना ही पड़ेगा. जब ऑनस्‍क्रीन उनके एक्‍स हस्‍बेंड अरबाज खान (Arbaaz Khan) और करेंट बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) सामने मौजूद होंगे तो रिलेशनशिप को लेकर कई खुलासे तो होंगे ही.


मलाइका आखिर कब तक मौन रहेंगी. अब वह पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करती नजर आएंगी और ऐसा मुमकिन होने जा रहे नए शो ‘अरोड़ा सिस्‍टर्स’ में. अब जैसा कि टाइटल से ही समझ आ रहा है कि ये शो मलाइका और उनकी बहन अमृता का है. दोनों अरोड़ा सिस्‍टर्स एक शो लेकर आ रही हैं, जिसमें मेहमान के तौर पर अरबाज और अर्जुन हिस्‍सा लेंगे.


‘अरोड़ा सिस्‍टर्स’ में होगा बड़ा धमाका


पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मलाइका और अमृता ‘अरोड़ा सिस्‍टर्स’ को होस्‍ट करेंगी और यह शो डिज्‍नी+हॉटस्‍टार पर प्रसारित होगा. एक सूत्र का कहना है कि अरोड़ा सिस्‍टर्स ने बताया है कि शो में अरबाज और अर्जुन दोनों ही शामिल होंगे, मगर अलग-अलग एपिसोड में नजर आएंगे.


अरबाज से तलाक के बाद मलाइका की जिंदगी में काफी बदलाव आया है, मगर दोनों के बीच दोस्‍ती का रिश्‍ता कायम है और दोनों मिलकर अपने बेटे अरहान का ख्‍याल रख रहे हैं. फिर भी मलाइका की जिंदगी से जुड़ी बहुत कुछ ऐसी बातें हैं, जिनके बारे में फैंस जरूर जानना चाहेंगे. मलाइका की तरह अरबाज भी अपनी जिंदगी में मूव-ऑन कर चुके हैं. वह जॉर्जिया के साथ रिलेशनशिप में हैं. 




रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मलाइका-अमृता के शो में उनकी फैमिली और क्‍लोज फ्रेंड्स भी नजर आएंगे. दोनों बहनों के आपसी रिलेशनशिप को लेकर भी बहुत खुलासे होंगे. मलाइका और अमृता की बॉन्डिंग के बारे में हर किसी को पता है. दोनों अपने फैशन सेंस और पार्टियों को लेकर अक्‍सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं.


खैर, इस शो (Arora Sisters) का सबसे दिलचस्‍प पार्ट तो मलाइका (Malaika Arora) और अरबाज (Arbaaz Khan) को आमने-सामने स्‍क्रीन पर रिलेशनशिप पर चर्चा करते देखना होगा. फैंस को इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहेगा. मलाइका और अर्जुन (Arjun Kapoor) को ऑनस्‍क्रीन एक साथ गुफ्तगू करते देखना भी काफी दिलचस्‍प होगा.


यह भी पढ़ें:- 


Entertainment News Live : फ्लैट में पंखे से लटका मिला एक्ट्रेस का शव और ब्रह्मास्त्र की कमाई में आई गिरावट, बड़ी खबरें


पत्नी की मौत के बाद Rahul Dev ने अकेले की बेटे की देखभाल, बताया कितना मुश्किल है सिंगल पिता होना...