OTT Release In This Week: मौजूदा समय में सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म का दबदबा काफी बढ़ गया है. थिएटर के साथ-साथ दर्शकों को ओटीटी पर भी फिल्में और वेब सीरीज का इंतजार रहता है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे रहें कि सितंबर महीने के तीसरे सप्ताह में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं.

जामताड़ा 2 

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज जामताड़ा का सीजन 2 आ रहा है. पहले सीजन के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद फैन्स इस सीरीज के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जामताड़ा 2 वेब सीरीज 23 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी जाएगी. इस सीरीज में साइबर ठगी की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है. 

बबली बाउंसर

 सुपरस्टार तमन्ना भाटिया की अपकमिंग फिल्म बबली बाउंसर ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. तमन्ना की फिल्म बबली बाउंसर का मजेदार ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. इस फिल्म में तमन्ना भाटिया एक महिला बाउंसर का किरदार अदा कर रही हैं. फिल्म बबली बाउंसर की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर 23 सितंबर को की जाएगी. मालूम हो कि तमन्ना भाटिया की इस फिल्म के डायरेक्टर मधुर भंडारकर हैं.

कॉलेज रोमांस सीजन 3

पिछले दो सीजन की अपार सफलता के बाद मेकर्स कॉलेज रोमांस वेब सीरीज की तीसरा सीजन लेकर आएं हैं. मालूम हो कि कॉलेज स्टूडेंट्स की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती वेब सीरीज कॉलेज रोमांस 3 रिलीज की जा चुकी है. जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम किया गया है.

हार्टब्रेक हाई

साल 1994 में नेटवर्क टेन पर पहली बार प्रदर्शित हुई ऑस्ट्रेलियन ड्रामा सीरीज हार्टब्रेक हाई का रीबूट अब आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी देखने को मिल जाएगा. सात एपिसोड वाली इस वेब सीरीज का निर्माण माइकल जेंकिंस और बेन गैनन ने किया है. 

प्लान ए प्लान बी

बॉलीवुड सुपरस्टार रितेश देशमुख और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की फिल्म प्लान ए प्लान बी 30 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्कत देगी. इस फिल्म में रितेश एक डिवोर्स वकील का किरदार निभा रहे हैं, जबकि तमन्ना लोगों की जोड़ियां बनाती हुई नजर आएंगी.

गुडनाइट मॉमी

मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर मैट सोबेल के डायरेक्शन में बनी हॉरर फिल्म गुडनाइट मॉमी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जा चुकी है. यह एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसमें दो जुड़वा बच्चें और उनकी मां की कहानी को दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें-

Entertainment News Live: दूसरे रविवार को भी ब्रह्मास्त्र ने की ज़ोरदार कमाई, ठगी मामले में जैकलीन से आज फिर पूछताछ 

Brahmastra Box Office Collection: 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र', दूसरे रविवार किया इतना बिजनेस