Apoorva Mukhija Comeback On Instagram: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद में फंसी अपूर्वा मखीजा उर्फ द रिबेल किड ने सोशल मीडिया पर दमदार वापसी की है. अपने व्लॉग्स के लिए फेमस अपूर्वा के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे और सबको अनफॉलो कर दिया था. लेकिन अब उन्होंने दो पोस्ट के साथ शानदार वापसी की है.

Continues below advertisement

अपूर्वा मखीजा ने समय रैना के इंडिया गॉट लेटेंट को लेकर चल रही कॉन्ट्रोवर्सी के बीच दमदार इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी वापसी का एलान किया है. अपने दो इंस्टाग्राम पोस्ट में से एक में अपूर्वा ने एक पोस्ट में लिखा है- 'कहानी कहने वाले से उसकी आवाज मत छीनो.

अपूर्वा को मिल रहीं रेप और एसिट अटैक की धमकियां'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले के बाद अपूर्वा मखीजा को सोशल मीडिया पर कैरेक्टर शेमिंग से लेकर रेप और एसिड अटैक जैसी धमकियों का सामना करना पड़ा है. नेटिजन्स ने उनके खिलाफ भद्दे कमेंट्स की बौछार कर दी. ऐसे में अपूर्वा ने अपने दूसरे पोस्ट में अपूर्वा मखीजा ने बहुत सारे कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. इनमें इंफ्लुएंसर को 'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले को लेकर मिल रही धमकियों के मैसेज हैं. इनमें रेप से लेकर शो में की गई बातों को लेकर एसिड अटैक की धमकी देना तक शामिल हैं. अपूर्वा ने जो भयानक कमेंट्स शेयर किए हैं, इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'ये तो 1% भी नहीं है'.

रेप की धमकियों पर भड़के फैंसअपूर्वा मखीजा की वापसी एक दमदार अंदाज में हुई है. इंस्टाग्राम पर अपनी मौजूदगी फिर से दर्ज कराते हुए उन्होंने ये साफ कर दिया है कि अब वो चुप नहीं रहेंगी. इंस्टाग्राम पर अपूर्वा की वापसी के बाद उनके पोस्ट पर कुछ लोग उनकी हिम्मत की सराहना कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें मिल रही धमकियों पर भड़कते दिखे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'एसिड अटैक? गैंगरेप की धमकियां? जान से मारनमे की धमकियां? उसने ऐसा क्या किया कि उसे यह सब झेलना पड़ा?' दूसरे ने कमेंट किया- 'अब साइबर पुलिस कहां है?'

ये भी पढ़ें: Jaat Opening Day Collection: बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग करेगी 'जाट', फर्स्ड डे देगी इन फिल्मों को मात