Jaat Box Office Day 1 Prediction: सनी देओल गदर 2 के बाद एक बार फिर धमाल मचाने के लिए पर्दे पर लौट रहे हैं. उनकी एक्शन-थ्रिलर से भरपूर फिल्म 'जाट' रिलीज के लिए तैयार है. 10 अप्रैल को पर्दे पर आ रही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. 'जाट' का क्रेज और प्रीडिक्शन देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करेगी.

कितने करोड़ की ओपनिंग करेगी 'जाट'?एडवांस बुकिंग रिपोर्ट और ट्रेड एक्सपर्ट्स के आंकड़े इस ओर इशारा कर रहे हैं कि 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करने वाली है. कोइमोई की प्रीडिक्शन रिपोर्ट की मानें तो सनी देओल की फिल्म पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 से 13 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. अगर 'जाट' ये आंकड़ा छूती है तो ये भारत में 2025 की चौथी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन जाएगी.

पहले दिन ही इन फिल्मों को मात देगी 'जाट'सनी देओल की 'जाट' 10 से 13 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन करके 2025 में रिलीज हुई कई फिल्मों को मात दे सकती है. फिल्म शाहिद कपूर स्टारर 'देवा' (5.78 करोड़) और जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' (4.03 करोड़) का ओपनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

2025 की हाइएस्ट ओपनर फिल्मेंछावा – 33.10 करोड़सिकंदर – 30.06 करोड़स्काई फोर्स – 15.30 करोड़देवा – 5.78 करोड़सनम तेरी कसम (री-रिलीज)- 4.50 करोड़

'जाट' की स्टार कास्ट (Jaat Star Cast)गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी 'जाट' को माइथरी मूवी मेकर्स, ज़ी स्टूडियो और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं. वहीं रणदीप हुडा विलेन अवतार में दिखाई देंगे. राणातुंगा के कैरेक्टर में वे धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा और जगपति बाबू भी फिल्म का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय संग काम कर चुका ये एक्टर कभी हो गया था कंगाल, फिर टॉयलेट साफ करके किया गुजारा, पहचाना?