Sunny Deol OTT Projects: सनी देओल इन दिनों फिल्म जाट को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. सनी देओल जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच सनी देओल ने अपने ओटीटी प्रोजेक्ट्स को लेकर बात की है.

ओटीटी प्रोजेक्ट्स कर रहे सनी देओल

पीटीआई से बातचीत में सनी देओल ने कहा, 'मैं ओटीटी के लिए कई प्रोजेक्ट्स कर रहा हूं. वो प्रोजेक्ट्स सिल्वर स्क्रीन के लिए नहीं हैं. क्योंकि वहां की ऑडियंस अलग है. तो ओटीटी पर जाना अच्छा है. लोग आपकी फिल्में अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देखते रहें.'

आगे सनी देओल ने कहा कि एक्टर्स और डायरेक्टर्स के लिए ओटीटी इंटरेस्टिंग मीडियम है. क्योंकि ये लोगों को अलग अलग वेरायटी दे रहा है और आप किसी चीज के पाबंद नहीं हैं. सनी देओल ने बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपकमिंग जेनरेशन के बीच रिलिवेंट  बने रहने में मदद की है. जो लोग उनकी फिल्में बिग स्क्रीन पर नहीं देखते हैं वो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देखते हैं.

सनी देओल ने जाट को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वो पहली बार साउथ डायरेक्टर के साथ काम कर रहे हैं. उनका ग्रेट एक्सपीरियंस रहा.

इन फिल्मों में दिखेंगे सनी देओल

सनी देओल की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जाट के बाद लाहौर 1947 में नजर आएंगे. इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में सनी देओल के अपोजिट प्रीति जिंटा हैं. सनी देओल बॉर्डर 2 में भी नजर आएंगे. ये 1997 में आई फिल्म का सीक्वल है. इस फिल्म में वरुण धवन, अहान शेट्टी जैसे स्टार्स हैं. इसके अलावा वो रामायण में भी दिखेंगे. इस फिल्म में वो हनुमान के रोल में नजर आएंगे. वहीं सफर नाम की फिल्म में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- Sikandar Box Office Collection Day 8: सलमान खान की 'सिकंदर' ने 8वें दिन किया कमाल, बन गई 100 करोड़ी फिल्म, जानें- बजट वसूलने से कितनी है दूर?