Indias Got Latent Controversy: कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने गृह मंत्री अमित शाह और सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. लेटर में एसोसिएशन ने यूट्यूब शो ''इंडियाज गॉट लेटेंट'' पर बैन लगाने की मांग की है.
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने लेटर में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की भी डिमांड की है. ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएश ने यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर ब्रॉडकास्ट किए जा रहे आपत्तिजनक कंटेंट की कड़ी निंदा की है.
शो पर बेहद अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोपAICWA ने पत्र में लिखा है- 'समय रैना के होस्ट और रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी और दूसरे लोगों के जज किए गए इस शो ने बेहद अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करके सभी नैतिक सीमाओं को पार कर लिया है. जिसमें पेरेंट्स और फैमिली वैल्यूज के खिलाफ कमेंट्स भी शामिल हैं, जो किसी भी सभ्य समाज में बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जा सकता.'
'पॉपुलैरिटी के लिए आपत्तिजनक कंटेंट का इस्तेमाल'लेटर में आगे लिखा है- 'ये तथाकथित टैलेंट शो स्टैंड-अप कॉमेडी के रूप में छिपी एक सस्ते पैसे कमाने की प्लानिंग के अलावा और कुछ नहीं है. ये व्यक्ति सेल्फ अनाउंसड कॉमेडियन हैं जो अपने यूट्यूब सब्सक्राइबर्स को बढ़ाने, विचारों में हेरफेर करने और कंट्रोवर्सी के जरिए से पॉपुलैरिटी हासिल करने के लिए आपत्तिजनक कंटेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं.'
शो को बैन करने की मांग AICWA ने पत्र में शो को बैन करने की मांग की और लिखा- 'इस मामले की गंभीरता को देखते हुए AICWA ने ऑफिशियली इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़े सभी लोगों के भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर बैन लगा दिया है. फ्यूचर में कोई भी बॉलीवुड या रीजनल फिल्म प्रोडक्शन हाउस उनके साथ काम नहीं करेगा. हालांकि, ये काफी नहीं है। हम सरकार से रिक्वेस्ट करते हैं कि इस तरह का कंटेंट के यंग माइंड्स को और ज्यादा खराब करने से पहले सख्त कार्रवाई करे.'
एसोसिएशन ने लेटर में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को बैन करने की कई वजहें बताई हैं. इनमें आपत्तिजनक बयान, भारतीय संस्कृति को खराब करने और यंग जेनरशन पर गलत असर डालने जैसे आरोप शामिल हैं.
ये भी पढ़ें सलमान खान को साइड कर अल्लू अर्जुन संग फिल्म बना रहे एटली! A6 को लेकर दिया ये अपडेट