Netflix Tudum Fanfest: हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुईं हैं. ये साल आलिया भट्ट के लिए अब तक शानदार रहा है. सबसे पहले आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी सुपरहिट हुई, उसके बाद एसएस राजामौली की आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचाया और अब ब्रह्मास्त्र भी बंपर कमाई कर रही है. इससे पहले नेटफ्लिक्स पर आलिया की डार्लिंग्स फिल्म भी कमाल कर चुकी है. इस बीच आलिया नेटफ्लिक्स के टुडम फैनफेस्ट (Netflix Tudum) का हिस्सा बनीं हैं. फिलहाल आलिया अपनी डेब्यू हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन के को-स्टार इंग्लिश एक्टर जेमी डॉर्नन (Jamie dornan) के साथ नजर आई हैं.
रिलीज हुआ नेटफ्लिक्स टुडम इवेंट का प्रोमो वीडियो
हाल में मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की ओर से अपने टुडम फैनफेस्ट का शानदार प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है. इस प्रोमो वीडियो में बॉलीवुड सहित हॉलीवुड की तमाम हस्तियां देखने को मिलेंगी. इस प्रोमो वीडियो को हाल ही में ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. नेटफ्लिक्स के टुडम फैन्सफेस्ट प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि आलिया अपनी आने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन के सह कलाकार जेमी डॉर्नन के साथ दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा इसी फिल्म की लीड एक्ट्रेस और हॉलीवुड सुपरस्टार गैल गैडोट भी इस प्रोमो वीडियो में नजर आ रही हैं. आलिया के अलावा बात की जाए बॉलीवुड के अन्य कलाकारों को तो राजकुमार राव भी इस टुडम प्रोमो वीडियो में दिखाई दे रहे हैं.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी आलिया की फिल्म
नेटफ्लिक्स के टुडम फैनफेस्ट (Netflix Tudum) प्रोमो वीडियो के जरिए इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि आलिया भट्ट और गैल गैडोट (Gal Gadot) स्टारर फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. जल्द ही आलिया भट्ट अपनी इस डेब्यू हॉलीवुड फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान का करेंगी.
ये भी पढ़ें-