Entertainment News Live: रणवीर सिंह का फोटोशूट मामले में बड़ा खुलासा, छठे दिन भी जारी है 'ब्रह्मास्त्र' का जादू
Entertainment News Live Updates: रणवीर सिंह फोटोशूट मामले के बाद से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उन्होंने अपने बयान में एक बड़ा खुलासा किया है.
ABP Live Last Updated: 15 Sep 2022 02:08 PM
बैकग्राउंड
Entertainment News Live: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह फोटोशूट के बाद से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उनके इस फोटोशूट की तस्वीरें वायरल हो गई थीं. बिना कपड़ों की रणवीर...More
Entertainment News Live: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह फोटोशूट के बाद से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उनके इस फोटोशूट की तस्वीरें वायरल हो गई थीं. बिना कपड़ों की रणवीर की ये तस्वीरें कई लोगों को पसंद नहीं आई थी जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस मामले में रणवीर बयान दर्ज करवा चुके हैं. अब उन्होंने अपने बयान में पुलिस के सामने दावा किया है की जितने भी फ़ोटोज़ हैं उसमें से एक फ़ोटो को किसी ने मोर्फ किया है. वो उस तरह से शूट नहीं किया गया था जैसा दिखाया जा रहा है.ब्रह्मास्त्र का जादू है जारीरणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस पर जादू जारी है. छठे दिन भी फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया है. ब्रह्मास्त्र का कलेक्शन देखकर कहा जा सकता है कि वह ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रह्मास्त्र ने छठे दिन करीब 10.50 करोड़ का बिजनेस किया है. जो वीक डे के हिसाब से ठीक है. लंबे समय के बाद कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है.करण जौहर ने किया रिलेशनशिप का खुलासाकॉफी विद करण के नए एपिसोड का प्रीमियर हो गया है. इस एपिसोड में वरुण धवन और अनिल कपूर आए थे. शो में दोनों सेलेब्स से बात करते हुए करण जौहर ने खुलासा किया कि वह अब रिलेशनशिप में नहीं है. उनका ब्रेकअप हो चुका है. अपने रिलेशनशिप का खुलासा करते हुए करण जौहर ने वरुण धवन का शुक्रिया अदा किया और बताया कि उन्होंने मुश्किल वक्त में उनका काफी साथ दिया है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 7' में आएंगी गौरी खान
करण जौहर के संग कॉफी पीने के लिए शो में जल्द ही बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की वाइफ और मशहूर फिल्म मेकर-डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) पहुंच रही हैं. दरअसल, इस बात का खुलासा खुद गौरी खान ने किया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान गौरी से जब कॉफी विद करण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा कि मैं कॉफी विद करण में फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स संग करण के साथ कॉफी पर जा रही हूं. फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में नजर आने वाली भावना पांडे, सीमा सचदेव, महीप कपूर और नीलम कोठारी, गौरी के साथ कॉफी विद करण में एक साथ नजर आएंगी.