Kho Gaye Hum Kahan Review: अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'खो गए हम कहां' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म 26 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ओटीटी पर स्ट्रीम होने से पहले एक्टर और अनन्या पांडे के रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर ने ये फिल्म देख ली है. एक्टर ने फिल्म देखने के बाद इसका रिव्यू भी शेयर किया है और लोगों से अपील की है कि उन्हें ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.


स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ बातचीत करते हुए आदित्य रॉय कपूर ने 'खो गए हम कहां' पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने बताया कि फिल्म देखकर उन्हें बहुत मजा आया. एक्टप ने कहा- 'मुझे फिल्म बहुत पसंद आई, पसंद आई, बहुत पसंद आई. मैं इसे रिकमेंड करता हूं. हर किसी के कैरेक्टर को बहुत अच्छी तरह से उकेरा गया है और सभी ने अपना काम बहुत अच्छी तरह से किया. प्यार... प्यार... जरूर देखें.'






क्या है फिल्म की कहानी?
अर्जुन वरैन सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'खो गए हम कहां' तीन यंग दोस्तों के एक ग्रुप की कहानी है. फिल्म उनकी पर्सनल और प्रोफोशनल लाइफ को बैलेंस करने के स्ट्रगल को दिखाती है. 'खो गए हम कहां' में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव लीड कैरेक्टर्स में नजर आएंगे. वहीं  विजय मौर्य और कल्कि कोचलिन भी फिल्म का हिस्सा हैं.


आदित्य को डेट कर रही हैं अनन्या?
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के रिलेशनशिप रूमर्स की बात करें तो कपल को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है. कुछ महीने पहले कपल को विदेश में बाहों में बाहें डाले वेकेशन एंजॉय करते दिखाई दिए थे. आदित्य और अनन्या की सामने आई एक साथ कई तस्वीरों ने दोनों के अफेयर की चर्चाओं को तूल दिया.


ये भी पढ़ें: Dunki Worldwide Collection Day 4: वर्ल्डवाइड 200 करोड़ के पार हुई 'डंकी', चार दिनों में शाहरुख खान की फिल्म ने कमाए ताबड़तोड़ नोट