Aarya 3 Twitter Review: सुष्मिता सेन ने अपनी मचअवेटेड क्राइम थ्रिलर सीरीज 'आर्या 3' के साथ ओटीटी पर धमाकेदार वापस कर दी है. इस वेब सीरीज के 4 एपिसोड्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहे हैं. ओटीटी पर रिलीज होती ही सुष्मिता की ये वेब सीरीज सोशल मीडिया पर छा गई है. दर्शकों को आर्या 3 में सुष्मिता सेन का शेरनी लुक खूब पसंद आ रहा है. फैंस एक्ट्रेस की एक्टिंग की जमतर तारीफ कर रहे हैं. 


लोगों ने की 'आर्या 3' की जमकर तारीफ 
वहीं इस बार आर्या सरीन पहले से और भी ज्यादा खूंखार नजर आ रही है. सीरीज के शुरुआत के चार एपिसोड्स में ट्विस्ट्स एंड टर्न्स से भरपूर है. दर्शकों को आर्या 3 में सुष्मिता सेन का शेरनी लुक खूब पसंद आ रहा है. फैंस एक्ट्रेस की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर 'आर्या 3' ही छाया हुआ है. तो आइए देखते हैं सीरीज की तारीफ में किसने क्या लिखा.





किसी एक यूजर ने लिखा कि आर्या 3 के पहले एपिसोड में आर्या सरीन वाओ लगी हैं. 






वहीं किसी अन्य यूजर ने लिखा कि 'पहला एपिसोड ही काफी है बॉकी के एपिसोड्स में थ्रिल को कायम रखने के लिए. .यहां कोई मजाक नहीं चल रहा क्योंकि आर्या आ गई है.'





वहीं सुष्मिता सेन के किरदार की बात करें तो इस बार आर्या को पहले से ज्यादा दमदार और सख्त दिखाया गया है. अपने बच्चों की खातिर आर्या किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं.


ये भी पढ़ें: Elvish Yadav FIR: विदेशी लड़कियां, नशे के लिए स्नेक वैनम, हाई प्रोफाइल रेव पार्टी ऑर्गनाइज करते थे एल्विश यादव, कैसे पुलिस ने दबोचा? जानें FIR की डिटेल्स