Elvish Yadav FIR:  बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव पर बड़ी पार्टियों में सांप के जहर की सप्लाई करने सहित कईं गंभीर आरोप लगे है. बताया जा रहा है कि मेनका गांधी से जुड़ी संस्था ने कस्टमर बनकर आरोपियो को जाल में फंसाया. पुलिस ने मौके से कोबरा समेत पांच लोगों को अरेस्ट भी किया है. वहीं मामले में एल्विश यादव समेत पांच के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई है. चलिए यहां जानते हैं एल्विश यादव के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर की डिटेल्स क्या हैं.


एल्विश के खिलाफ दी गयी शिकायत और FIR कॉपी की ये हैं डिटेल्स
पीएफए ऑर्गेनाईजेशन में एनिमल वेलफेयर ऑफीसर गौरव गुप्ता ने एल्विश सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है.



  • मेनका गांधी द्वारा संचालित संस्था को सूचना मिली थी कि एल्विश यादव नाम का एक यूट्यूबर स्नेक वैनम व जिंदा सांपो के साथ नोएडा और एनसीआर के फार्म हाऊस में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों/यूट्यूबरों के साथ वीडियो शूट कराते हैं और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देते हैं.

  • शिकायत में आगे कहा गया है इन रेव पार्टियों में बाकायदा विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वैनम व नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता है.

  • सूचना पर हमारे एक मुखबिर ने पूरे मामले में एल्विश यादव से कॉन्टेक्ट किया और नोएडा में रेव पार्टी करने व सांपो व कोबरा वैनम को अरेंज करने करने के लिए कहा था.

  • इस पर एल्विश ने अपने एजेंट राहुल का नाम बताया और उसका मोबाईल नंबर दिया और कहा कि इस शख्स सेसे मेरा नाम लेकर बात कर लो.

  • मुखबिर खास ने हमे उस राहुल नाम के तस्कर का मोबाईल नंबर दिया. हमने इस राहुल नाम के शख्स से एल्विश यादव यू ट्यूबर का नाम लेकर बात की तो वह पार्टी करने को तैयार हो गया.


  •  इसके बाद वह अपने साथियों के साथ 2 नवंबर को सेक्टर 51 स्थित सेवरोन बैंक्विट हॉल आने को तैयार हो गया.

  •  इसकी सूचना हमने डीएफओ नोएडा को दी. जैसी ही ये सभी तस्कर सेवरोन बैंक्वेट हॉल पहुंचे तो हम लोगों ने इनसे बात की और प्रतिबंधित सांप देखने की इच्छा जाहिर की इन लोगों ने हमें सांप दिखाया. तब हमें विश्वास हो गया कि हमें मिली सूचना सही है और तभी इसकी सूचना सेक्टर 49 की पुलिस और विन विभाग नोएडा की टीम को दी गई.

  • इसके बाद सेक्टर 49 नोएडा की पुलिस और क्षेत्रीय वन अधिकारी दादरी अपनी टीम के साथ मौके पर आ पहुंचे और  पांचों व्यक्तियों को इनके सामान के सहित पुलिस टीम व वन विभाग की टीम की हिरासत में ले लिया.






आरोपियों के पास से पुलिस को क्या हुआ बरामद
आरोपियों के पास से पुलिस को 01 प्लास्टिक की बोतल मे भरा लगभग 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम मिला सभी के पास से कुल मिलाकर 9 सांप जिनमें 5 कोबरा सांप, एक अजगर सांप, दो दुमुही सांप (सैंड बुआ) एक रेट स्नेक (घोडा पछाड) सांप मिले. पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया वे इन सांपो व स्नेक वैनम का इस्तेमाल रेव पार्टी मे करते हैं. पुलिस ने मामले में एल्विश यादव समेत पांच के खिलाफ कईं धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.


ये भी पढ़ें: SRK 58th Birthday: करीना कपूर ने शेयर कीं Shah Rukh Khan के बर्थडे बैश की इनसाइड फोटोज, गर्ल गैंग के साथ मस्ती करती नजर आईं बेबो