Nusrat Jahan Son Yishaan: बंगाली एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसके चलते वे चर्चाओं में हैं. असल में इस इंटरव्यू में नुसरत ने यह बताया है कि उन्होंने अब तक अपने बेटे यीशान. जे. दासगुप्ता का चेहरा दुनिया को क्यों नहीं दिखाया है ? आपको बता दें कि यीशान, नुसरत और एक्टर यश की शादी से पैदा हुए हैं. एक्टर यश बंगाली फिल्मों का जाना-माना नाम हैं और नुसरत से उनकी भी दूसरी शादी है. इससे पहले यश की शादी श्वेता सिंह से हुई थी जिससे इनके घर बेटे रेयांश का जन्म हुआ है.


आपको बता दें कि रेयांश और यीशान दोनों की परवरिश एक साथ हो रही है. बहरहाल, नुसरत ने अपने बच्चे की फोटो अब तक सोशल मीडिया पर क्यों शेयर नहीं की है. इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘यह हम दोनों (नुसरत और यश) का फैसला था जो बतौर पेरेंट हमें लिया, यश ने अपने बड़े बेटे को भी मीडिया की नज़रों से दूर रखा हुआ है. हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे बड़े हों बिना किसी टैग, स्पेशल प्रेफरेंस और किसी ख़ास अटेंशन के’.




नुसरत और यश के छोटे बेटे यीशान का जन्म 26 अगस्त 2021 को हुआ था. आपको बता दें कि नुसरत और यश साल 2020 से साथ हैं, उस दौरान भी इनकी शादी की अफवाह फ़ैली थी लेकिन बाद में खुद नुसरत ने हिंट किया था कि वे और यश शादी कर चुके हैं.




 
बता दें कि इससे पहले नुसरत की शादी साल 2019 में बिज़नेसमैन निखिल जैन (Nikhil Jain) के साथ हुई थी. यह शादी तुर्की में हुई थी. हालांकि, बाद में यह दोनों अलग हो गए थे.


Bhupinder Singh को एक प्रोग्राम में गाना सुन मदन मोहन ने दिया था मुंबई आने का न्यौता, बॉलीवुड को दिए कई हिट गाने


 दुनिया की सबसे महंगी सीरीज बना रहा एमेजॉन, The Rings of Power का बजट हिला देगा आपका दिमाग!