The Rings Of Power Series Budget: मोबाइल पर बस अपनी उंगलियों को थोड़ा घूमाना है और एक से बढ़कर एक नई-पुरानी फिल्‍में, वेब सीरीज सब कुछ हाजिर. घर बैठे दर्शकों को और क्‍या चाहिए. इस बढ़ते ट्रेंड का थिएटर्स पर अच्‍छा–खास विपरीत असर पड़ा है. वहीं अपनी ऑडियंस की दिलचस्‍पी बनाए रखने के लिए ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स भी सारे हथकंडे अपना रहे हैं. वे बजट के मामले में किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.


अब एमेजॉन (Amazone) को ही देख लीजिए. वह एक ऐसी सीरीज बना रहा है, जिस पर पानी की तरह पैसा बहा रहा है. यहां तक कि इसे दुनिया की सबसे महंगी सीरीज बताया जा रहा है. 


'लार्ड ऑफ द रिंग्‍स' का प्रीक्‍वल है सीरीज


जी हां, बात कर रहे हैं ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स- द रिंग्स ऑफ पॉवर’ (The Lord Of The Rings- The Rings Of Power) की. इसे ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ का प्रीक्वल सीरीज बताया गया है, जिसे इस साल भारत में दो सितंबर से एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. इसका अब तक दो रोमांचक टीजर जारी किया जा चुका है, जिसको देखने के बाद लोगों को पूरी सीरीज के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. इसमें मिडिल अर्थ के सेकेंड एज को दिखाया गया है. 




बजट में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को भी पछाड़ा 


‘द रिंग्स ऑफ पॉवर’ ने बजट के मामले में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' Game of Thrones) और उसकी प्रीक्वल सीरीज 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' (House of the Dragon) को भी पछाड़ दिया है. एमेजॉन ने ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ फिल्‍म सीरीज के आने के 17 साल बाद इसके राइट्स पर लगभग दो हजार करोड़ रुपए खर्च किया था. अब इसका प्रीक्‍वल सीरीज ला रहा है और इसको बनाने में भी बेहिसाब पैसा खर्च कर रहा है. 


मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मिडिल अर्थ की फैंटेसी की दुनिया को क्रिएट करने के लिए ‘द रिंग्स ऑफ पॉवर’ की पूरी सीरीज का बजट लगभग 23 हजार करोड़ रुपए बताया जा रहा है. एमेजॉन ने एक साथ पांज सीजन का एलान कर दिया है और यह भी कहा जा रहा है कि एक साथ दो सीजन को शूट किया जा रहा है. सिर्फ पहले सीजन पर वह तीन हजार करोड़ रुपए खर्च करने वाला है.


हर एपिसोड पर करीब 450 करोड़ का खर्च 


आंकड़ों की मानें तो पहले सीज़न के हर एक एपिसोड का बजट करीब 450 करोड़ रुपए होगा, जो डिज्‍नी प्‍लस-हॉटस्टार की फेमस सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के दोगुने से भी ज्‍यादा है. इसी सीरीज ने अपने एक एपिसोड पर करीब 77 करोड़ रुपए खर्च किए थे. जबकि इसके प्रीक्‍वल सीरीज 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' के एक एपिसोड पर 116 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. 


आपको बता दें कि जे. आर. आर. टॉल्किन द्वारा रचित 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' (The Lord of the Rings) एक बुक सीरीज है, जिसमें तीन किताबें हैं. इन तीनों ही किताबों पर फिल्‍में बन चुकी हैं और इन्‍हें ऑस्‍कर अवॉर्ड्स भी मिले हैं. इस फिल्‍म सीरीज को पीटर जैक्‍सन ने निर्देशित किया था. 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ फिल्मों की कहानी एक काल्पनिक स्थान मिडिल अर्थ में सेट की गई थी. हॉबिट प्रजाति का बौना युवक फ्रोडो बैगिंस रिंग को खत्म करने के सफर पर निकलकता है. इस सफर में कई और प्रजातियां साथ जुड़ती हैं.


यह भी पढ़ें: बॉक्‍स ऑफिस पर फिर दिखा साउथ का दबदबा, The Warrior के आगे दम तोड़ दिया इन बॉलीवुड फिल्‍मों ने!