फैन्स को कब देखने को मिलेगी Nusrat Jahan के बच्चे की पहली झलक, एक्ट्रेस ने कहा-'जाकर उसके पिता से पूछो'
एबीपी न्यूज़ | 09 Sep 2021 10:31 PM (IST)
मीडिया ने नुसरत जहां (Nusrat Jahan) से पूछा कि फैन्स को उनके बच्चे की पहली झलक कब देखने को मिलेगी. इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि यह सवाल आप बच्चे के पिता से पूछिए.
नुसरत जहां
Nusrat Jahan baby: पॉलिटिशियन और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनों खासी चर्चाओं में हैं. दरअसल, एक्ट्रेस पिछले ही महीने मां बनी हैं. नुसरत ने बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम एक्ट्रेस द्वारा ईशान (Yishaan) रखा गया है. बेटे को जन्म देने के बाद कल बुधवार को नुसरत एक पब्लिक इवेंट में नज़र आई, एक्ट्रेस कलकत्ता में एक सैलून का उदघाटन करने के लिए पहुंची हुई थीं. इस दौरान मीडिया ने उनसे कुछ सवाल कर लिए जिसपर नुसरत ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जिसकी उम्मीद शायद ही किसी को थी.
दरअसल, मीडिया ने नुसरत से पूछा कि फैन्स को उनके बच्चे की पहली झलक कब देखने को मिलेगी. इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि यह सवाल आप बच्चे के पिता से पूछिए. वो नहीं चाहते कि बच्चे को इस समय कोई भी देखे’. आपको बता दें कि नुसरत बंगाली फिल्मों के एक्टर यश दासगुप्ता के साथ सीरियस रिलेशन में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नुसरत और यश लिवइन पार्टनर्स हैं. नुसरत ने जब बेटे को जन्म दिया तो यश उनके साथ थे. यहां तक कि अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय नन्हे ईशान यश की गोद में ही दिखाई दिए थे. आपको बता दें कि नुसरत पिछले कुछ समय से लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. नुसरत ने साल 2019 में बिज़नेसमैन निखिल जैन के साथ तुर्की में सात फेरे लिए थे. हालांकि, शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अलगाव की ख़बरें सामने आने लगी थीं और यहां तक कि एक मौके पर नुसरत ने तो ये तक कह दिया था कि निखिल के साथ उनकी शादी हुई ही नहीं थी बल्कि वो तो निखिल के साथ लिव इन रिलेशन में थीं. नुसरत ने निखिल पर उनके पैसों के साथ हेरफेर के आरोप भी लगाए थे. हालांकि, एक्ट्रेस के इन सभी आरोपों और बातों को निखिल जैन ने बेबुनियादी और आधारहीन बताया है.