कहते हैं किस्मत से ज्यादा और वक्त से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता. फिर चाहे इंसान कितना ही हाथ पांव क्यों ना मार ले...जो किस्मत में ना हो वो हाथों से फिसल ही जाता है. ऐसी ही किस्मत की मार पड़ी थी सैफ अली खान (Saif Ali khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के रिश्ते पर. वरना बेपनाह प्यार और घरवालो से बगावत करने वाले ये दो प्रेमी भला दूर क्यों होते. एक ही मुलाकात में सैफ के दिल में अमृता बस गई थीं और दूसरी मुलाकात में अमृता ने अपना दिल सैफ के हवाले कर दिया. जबकि अमृता और सैफ में पूरे 12 साल का अंतर था. अमृता बड़ी थीं और सैफ छोटे. 

बात बस यही तक सीमित होती तो भी ठीक रहता लेकिन यहां पेंच और भी कई थे. जिस वक्त सैफ फिल्में ढूंढ रहे थे उस वक्त अमृता अपने करियर के गोल्डन पीरीयड को इन्जॉय कर रही थीं. अमिताभ बच्चन से लेकर सनी देओल, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, अनिल कपूर जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकीं अमृता की गिनती उस वक्त टॉप एक्ट्रेस में होती थी. जबकि सैफ की एक फिल्म भी रिलीज नहीं हुई थी. लेकिन जब प्यार होता है तो फिर सनम के हसीन चेहरे के आगे सब छिप जाता है. सैफ और अमृता दोनों ही उस वक्त एक दूसरे के प्यार में इस कदर दीवाने हुए कि दोनों ने शादी का फैसला ले लिया. घरवालों ने विरोध किया. तो छिपकर सात फेरे ले लिए. 

अमृता ने छोड़ा करियर, संभाला घर

शादी के कुछ साल बाद तो अमृता फिल्मो में सक्रिय रहीं और सैफ भी अपने करियर को पटरी पर लाने के लिए मेहनत करने लगे. सैफ ने खुद कई बार माना कि इसमें उनकी पत्नी अमृता ने उन्हें काफी सपोर्ट किया. इमोशनली उन्होंने सैफ को संभाला और उन्हें हर मोड़ पर हिम्मत दी. धीरे धीरे हुआ यूं कि सैफ का करियर आगे बढ़ने लगा, चमकने लगा और अमृता करियर की बजाय घर में व्यस्त होती चली गईं. 1995 में बेटी सारा के जन्म के बाद तो अमृता पूरी तरह से घर की हो गईं. उन्होंने खुद को पूरी तरह से घर में झोंक दिया. उनका एक ही सपना था खुशहाल परिवार. लेकिन फिर उनके इस सपने को किसी की बुरी नजर लगी. 

टूट गया अमृता और सैफ का सुनहरा सपना

ये वो दौर था जब सारा धीरे धीरे बड़ी हो रही थीं लेकिन इसी बीच सैफ और अमृता के रिश्ते में तनाव की बातें सामने आने लगीं. इनका रिश्ता कमजोर होने लगा. जिसकी अनेकों वजह आज भी खूब गिनाई जाती है. सैफ और अमृता में उम्र का बड़ा फासला था जो समय के साथ और भी बड़ा होता चला गया लिहाजा दोनों के अलग होने का एक कारण ये भी माना गया. इसके अलावा कई इंटरव्यू में सैफ ने अमृता के व्यवहार को लेकर काफी बातें कीं. लेकिन दोनों के अलग होने की असल वजह क्या थी वो सिर्फ ये दोनों या फिर इनका परिवार जानता है. भले ही रिश्ता तो टूट गया लेकिन इनके प्यार के किस्से आज भी बॉलीवुड गलियारों में गाहे बगाहे याद आ ही जाते हैं.  

ये भी पढ़ेंः Nisha Rawal से दूर रह रहे Karan Mehra को सताई लाडले Kavish की याद, शेयर की वीडियो, हुए इमोशनल