Nora Fatehi Photoshoot: नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपनी अपकमिंग फिल्म भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj-The Pride of India) को लेकर तो सुर्खियों में हैं ही लेकिन सोशल मीडिया पर उससे भी ज्यादा शोर उनकी तस्वीरें मचा देती हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. नोरा फतेही (Nora Fatehi) का लेटेस्ट फोटोशूट खूब हंगामा मचा रहा है. ऑफ शॉल्डर महरून बॉडीकॉन ड्रेस में नोरा फतेही को देखकर फैंस के दिल धड़क उठे हैं. 


जमीन पर बैठकर कराया फोटोशूट
नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. काफी समय से नोरा फतेही के इसी स्टाइल को लोग मिस कर रहे थे और अब नोरा उसी अंदाज में लौट आई हैं. ऑफ शॉल्डर महरून स्लीट कट बॉडीकॉन ड्रेस के साथ नोरा ने सिंपल राउंड ईयरिंग और चेन स्टाइल नेकलेस कैरी किया. इस दौरान उनका हेयरस्टाइल भी काफी सिंपल ही नजर आया. नोरा फतेही ने ये तस्वीरें फ्लोर पर बैठकर क्लिक करवाई हैं. फैंस को नोरा का ये अंदाज खूब भाया है लिहाजा इस पर ढेरों कमेंट आ रहे हैं.



डांस दीवाने में दिखेंगीं नोरा फतेही
वहीं एक बार फिर नोरा फतेही डांस दीवाने 3 को जज करती हुईं दिखाई देंगी. आने वाले एपिसोड में माधुरी दीक्षित शो में नजर नहीं आएंगीं. उनकी जगह नोरा फतेही लेंगी. शो का एक प्रोमो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि इस हफ्ते गोविंदा और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी सेट पर कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद होंगे.


वहीं कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की गई है जिसमें नोरा फतेही डांस के इन दो दिग्गजों के साथ गोविंदा के ही हिट गाने पर डांस करतीं नजर आ रही हैं. ‘खुला है मेरा पिंजरा आ मेरी मैना’ गाने पर गोविंदा और गणेश आचार्य कमाल के एक्सप्रेशंस दे रहे हैं तभी वीडियो में एंट्री हो जाती है नोरा फतेही की और वो इन दोनों के साथ मिलकर कमाल का डांस करती हैं.


ये भी पढ़ेंः Shilpa Shetty से लेकर Akshay Kumar तक, फिल्मों से अलग इन साइड बिजनेस से पैसा कमाते हैं ये स्टार्स


ये भी पढ़ेंः Rahul Vaidya Disha Parmar Reception Video: साड़ी के नीचे स्नीकर्स पहनकर दिशा ने किया धमाकेदार डांस, राहुल का भी दिखा बदला-बदला अंदाज