Rahul Vaidya Disha Parmar Dance: राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) की शादी को एक हफ्ता हो चुका है. 16 जुलाई को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. इनकी शादी की कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं अब शादी के 1 हफ्ते बाद राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने रिसेप्शन वीडियो शेयर की है, जिसकी शुरूआत होती है रोमांटिक गाने से, जिस पर राहुल और दिशा साथ में थिरकते नजर आ रहे हैं. लेकिन अगले ही पल जब गाना और म्यूजिक बदल जाता है तो बदल जाता है दिशा और राहुल का अंदाज भी.
दिशा परमार ने साड़ी के नीचे पहने स्नीकर्सराहुल वैद्य ने जो वीडियो शेयर की है उसमें दोनों पहले रुस्तम फिल्म के रोमांटिक गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. जैसे ही ये गाना खत्म होता है तो दिशा और राहुल दोनों का अंदाज बदल जाता है. हिप हॉप सॉन्ग पर दिशा और राहुल मस्ती से भरा एनर्जेटिक डांस करते नजर आते हैं. खास बात ये है कि दिशा साड़ी के नीचे स्नीकर्स पहने हुए नजर आती हैं.
आपको बता दें कि इनके रिसेप्शन में शामिल इनके दोस्तों ने भी डांस परफॉर्मेंस दी थी, जिनकी वीडियो वायरल हो रही है. अब दिशा और राहुल की परफॉर्मेंस की वीडियो खुद राहुल ने शेयर की है.
1 हफ्ता पूरा होने पर काटा केक16 जुलाई को दोनों की शादी मुंबई के पांच सितारा होटल में धूमधाम से हुई थी. जिसे अब 1 हफ्ता पूरा हो चुका है. लिहाजा दोनों ने 1 वीक वेडिंग एनिवर्सरी का जश्न केक काटकर सेलिब्रेट किया.
फिलहाल शादी के बाद दोनों परिवार के साथ ही समय बिता रहे हैं. फिलहाल उनका हनीमून का कोई प्लान नहीं है. शादी से पहले ही राहुल केपटाउन में शूटिंग करके लौटे हैं. लिहाजा दोनों ने फैसला लिया है कि वो शादी के बाद कहीं नहीं जाएंगे बल्कि घर में ही रिलैक्स करेंगे.