No Time to Die Release Date in India: ऐसा कौन होगा जो जेम्स बॉन्ड (James Bond) की इस शानदार सीरीज का दीवाना ना हो. दर्शक हर बार इस सीरीज की अगली पेशकश के इंतजार में बेसब्री से बैठे रहते हैं. भारत में भी इस सीरीज की लोकप्रियता कुछ कम नहीं. यही कारण है कि इसके 25वीं फिल्म का इंतजार पलकें बिछाए फैंस कर रहे हैं और अब उनका ये इंतजार खत्म होने जा रहा है. डेनियल क्रेग (Daniel Craig) स्टारर जेम्स बॉन्ड की सीरीज (James Bond Series) की 25वीं फिल्म नो टाईम टू डाई (No Time to Die) भारत में कब रिलीज होगी इस तारीख को रिवील कर दिया गया है जिससे फैंस काफी खुश हैं. 


पहले भी कई बार टल चुकी है रिलीज
नो टाईम टू डाई मूवी की रिलीज डेट पहले भी कई बार टाली जा चुकी है. इस फिल्म को साल 2020 में ही रिलीज करने की योजना थी लेकिन अप्रैल में फिल्म रिलीज होती उससे पहले ही पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में आ गई और लॉकडाउन होने के कारण फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सका. इसके बाद कहा गया कि फिल्म नवंबर, 2020 में रिलीज होगी लेकिन फिर किन्ही कारणों से इसकी रिलीज डेट को अप्रैल 2021 तक खिसका दिया गया. लेकिन अप्रैल में जब कोरोना वायरस की सेकेंड वेव ने भारत को छूआ तो फिर रिलीज पर ब्रेक लगाना पड़ा. अब कहा जा रहा है कि फिल्म 30 सितंबर को भारत में रिलीज कर दी जाएगी. हाल ही में धमाकेदार एक्शन से भरपूर फिल्म का ट्रेलर भी सामने आया था. 



सितंबर की इस तारीख को होगी रिलीज
नो टाइम टू डाई की रिलीज डेट पहले भी कई बार टाली जा चुकी है और अब जो इस फिल्म की इंडिया रिलीज की तारीफ बता दी गई है. फिल्म इसी महीने 30 सितंबर को रिलीज की जाएगी. जी हां...यानि ठीक 30 दिनों के बाद फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा. फिल्म में जेम्स बॉन्ड का किरदार 2006 से डेनियन क्रेग ही निभा रहे हैं और उन्हें इस रोल में काफी पसंद भी किया जाता है. फिल्म कैसीनो रॉयल से वो पहली बार इस सीरीज से जुड़े थे.


ये भी पढ़ेंः Black Beauty: ऑफ शॉल्डर ब्लेजर और फिटेड पैंट में और भी निखरा Nora Fatehi का स्टाइल, लेपर्ड प्रिंट हील्स में लग रहीं कमाल


ये भी पढ़ेंः Daniel Craig बोले, 'दो बेटियों के लिए विरासत में कुछ नहीं छोड़कर जाऊंगा'