Black Beauty: ऑफ शॉल्डर ब्लेजर और फिटेड पैंट में और भी निखरा Nora Fatehi का स्टाइल, लेपर्ड प्रिंट हील्स में लग रहीं कमाल
नोरा फतेही (Nora Fatehi) के स्टाइल के क्या कहने. इंडियन हो या वेस्टर्न उन पर तो सब कुछ खूब जचता है. कैजुअल जींस-टॉप से लेकर पार्टी वियर एथनिक तक...नोरा के बेस्ट लुक में सब कुछ शामिल है. (फोटो – सोशल मीडिया)
लेकिन इस बार कैजुअल या एथनिक वियर नहीं बल्कि नोरा ने कुछ यूनिक स्टाइल से उड़ा दिए हैं सभी के होश. क्योंकि नोरा इस बार बनी हैं ब्लैक ब्यूटी. (फोटो – सोशल मीडिया)
नोरा फतेही इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अक्सर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर नोरा लेटेस्ट फोटोशूट से सुर्खियां बटोर रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
नोरा इस बार ऑल इन ब्लैक लुक में दिखी हैं. ऑफ शॉल्डर ब्लेजर और फिटेड ब्लैक पैंट में नोरा का जवाब नहीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
उस पर उनकी लेपर्ड प्रिंट हील्स इस पूरे आउटफिट को हाईलाइट कर रही है. यूं तो नोरा का ऑरा गजब है और उनके स्टाइल के चर्चे इंडस्ट्री में खूब होते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
इससे पहले नोरा का ब्लैक एंड व्हाइट जेबरा लुक भी खूब वायरल हुआ था. जिसके साथ गोल्डन ज्वैलरी कैरी कर इस लिबास को नोरा ने और भी खूबसूरत बना दिया था. (फोटो – सोशल मीडिया)