काफी दिनों बाद प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'दि व्हाइट टाइगर' के जरिए दर्शकों के सामने आने वाली हैं. नेटफ्लिक्स ने द व्हाइट टाइगर फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज किया है. फिल्म का विषय 2008 का सर्वोश्रेष्ठ उपन्यास द व्हाइट टाइगर से लिया गया है. अरविंद अडिगा के लिखे उपन्यास ने शानदार बिक्री की थी. प्रियंका चोपड़ा के साथ राजकुमार राव और आदर्श गौरव भी हैं. फिल्म की कहानी भारत से यात्रा कर अपने पति के साथ अमेरिका आनेवाली पहली पीढ़ी के अप्रवासी पिंकी मैडम की है.


लंबे समय बाद प्रियंका चोपड़ा फिल्म में दिखने जा रहीं 


इससे पहले इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म की पहली झलकी शेयर करते हुए लिखा था, "ये कहानी एक परिवार और एक शख्स बलराम हलवाई की स्थिति के बारे में है. बलराम हलवाई का किरदार आदर्श गौरव ने निभाया है. आदर्श गौरव प्रतिभावान कलाकारों में से एक हैं जिनके साथ मुझे काम करने का मौका मिला है और बहुत दिनों बाद लाजवाब अदाकारी देखने को मिली है. एक छोटे गांव से निकलकर बलराम का आधुनिक भारत में कामयाब कारोबारी बनने से पता चलता है कि कैसे भूख और अवसर की कमी एक इंसान को जीवित रहने की प्रवृति की तरफ धकेल सकती है."





नेटफ्लिक्स पर अगले साल जनवरी में आएगी 'दि व्हाइट टाइगर' 

रमीन बहरानी फिल्म के डायरेक्टर हैं और  दि व्हाइट टाइगर  नेटफ्लिक्स पर अगले साल जनवरी में जारी होगी. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का नाम पिंकी मैडम और पति का नाम अशोक है. अभिनेता राजकुमार राव ने उनके पति का किरदार निभाया है. उपन्यास में भारत के वर्ग संघर्ष को बलराम के दृष्टिकोण से दिखाया गया है. निम्न दर्जे का शहरी बलराम अमीर जमींदार और उसकी पत्नी का ड्राइवर बन जाता है. कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है किरदारों की जिंदगी घटना के एक  चौंकाने वाला मोड़ के साथ बदल जाती है. उपन्यास की कहानी भारत में गरीबी, भ्रष्टाचार और संघर्ष के मुद्दों पर बात करती है. 

ये भी पढ़ें-

 India's Best dancer के मंच पर मचा धमाल, मलाइका अरोड़ा ने की जेठालाल के साथ जमकर मस्ती


वायु प्रदूषण में भी खुद को रख सकते हैं सुरक्षित, क्या आप जानना चाहते हैं कुछ खास टिप्स?