महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट अब नीतू कपूर की बहू बन गई हैं. 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर कपूर ने परिवारवालो की मौजूदगी में एक दूसरे का हाथ थामा और 7 जन्मों तक साथ रहने का वादा किया. रणबीर आलिया की शादी से उनके फैंस तो खुश हैं वहीं नीतू कपूर की खुशी भी फूले नहीं समां रही है. शादी होते की नीतू ने आलिया के सामने एक डिमांड रख दी है. डिमांड ये कि नीतू कपूर चाहती हैं अब आलिया घर को संभालें.


नीतू कपूर इन दिनों डांसिंग रिएलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर' में बतौर जज नज़र आ रही हैं. हाल ही में शो में उन्होंने रणबीर और आलिया की शादी के बारे में बात की और कहा अब वो चाहती हैं आलिया घर को रूल करे. बहू तारीफ करते हुए नीतू कपूर ने आलिया भट्ट को बेस्ट बताया.

नीतू ने शेयर की रॉयल पिक्चर...
रणबीर और आलिया का परिवार लगातार शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहा है. इसी बीच नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों का परिवार एकदम रॉयल अंदाज में दिख रहा है. इस  फोटो रणबीर-आलिया के साथ, नीतू कपूर, सोनी राज़दान, महेश भट्ट, रिद्धिमा कपूर और उनके पति भरत साहनी नज़र आ रहे हैं. नीतू ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है 'मेरा परिवार.'






ऋषि कपूर को किया याद...
नीतू ने अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें वो बेटे के कंधे पर हाथ रखकर एकदम रिलैक्स मूड में नज़र आ रही हैं. बेटे की शादी की खुशी नीतू के चेहरे पर साफ नज़र आ रही है. फोटो शेयर करते हुए नीतू कपूर कैप्शन में लिखा 'ये आपको डेडीकेट है कपूर साहब, आपकी ख्वाहिश पूरी हुई'.






एक फ्रेम में दिखा कपूर और भट्ट परिवार, रॉयल अंदाज़ में दिखे रणबीर-आलिया