Series Name- Never Have I Ever

Director- Mindy Kaling

Starcast - Maitreyi Ramakrishnan, Poorna Jagannathan,Richa Moorjani

Platform- Netflix

कहते हैं कि आप देश से दूर जा सकते हैं लेकिन देश आपसे दूर नहीं जाता. आप चाहे दुनिया के किसी भी कोने में हों लेकिन आप अंदर ही अंदर अपनी संस्कृति से जुड़े रहते हैं. और अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जो लोग देश से बाहर जाकर सेटल हो जाते हैं वो एक अजीब से कशमकश में रहते हैं. ये लोग कमाना तो डॉलर्स में चाहते हैं लेकिन अपने परिवार को संस्कार भारतीय देना चाहते हैं. इसी मसले को लेकर नेटफ्लिक्स पर हाल ही में एक मजेदार सीरीज रिलीज हुई है 'नेवर हेव आई एवर'. ये एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है. जिसमें स्कूली बच्चों की मजेदार कहानी दिखाई गई है.

ये एक साउथ इंडियन परिवार की कहानी है जो कैलिफॉर्निया में जाकर बस गया. वहां जाने के बाद बच्चे तो वहां के रंग में रंग गए लेकिन पेरेंट्स अपनी जड़ें नहीं छोड़ पाए और वो अपने बच्चों को भी इसी के लिए फोर्स करते हैं. इसके अलावा इसमें बहुत सारी कॉमेडी और स्कूली बच्चों की मस्ती भी दिखाई गई है.

कहानी

ये कहानी देवी (मैत्री रामाकृष्णन) की है जो एक साउथ इंडियन परिवार में जन्मी है और अब अपने पेरेंट्स के साथ कैलिफॉर्निया में रहती है. देवी की मम्मी नलिनी (पूर्णा जगन्नाथन) और पिता मोहन (सेंथिल राममूर्ति) उसे बहुत प्यार करते हैं इनकी जिंदगी काफी अच्छी चल रही है. देवी को दो बेस्ट फ्रेंड्स हैं एलेनॉर (रोमाना यॉन्ग) और फैबुला (Lee Rodriguez) . ये तीनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं और साथ में हाई स्कूल में पढ़ाई करती हैं. देवी का एक क्रश है पैक्सटन जिसके साथ वो सेक्स करने के सपने देखती है.

वहीं, देवी का एक और बचपन का साथी है बेन, जो साथी तो है लेकिन दोनों की आपस में बिल्कुल नहीं बनती. देवी और बेन में हमेशा पढ़ाई में अच्छे नंबर्स को लेकर एक रेस से लगी रहती है. देवी अपनी टीनएज को इंजॉय कर ही रही थी कि उसकी जिंदगी में एक ऐसा हादसा हुआ जिसने उसकी जिंदगी को 360 डिग्री घुमा दिया. देवी के पिता मोहन की अचानक मौत हो गई और इससे देवी सदमें में चली गई और उसके पैर पैरेलाइज हो गए.

इसके बाद देवी की जिंदगी में मुश्किलें आने लगी. जहां एक तरफ वो अपने पिता की मौत के सदमें में है. वहीं दूसरी ओर इस बढ़ती उम्र में उसे लड़कों की अटेंशन भी चाहिए. बेन और बाकि स्कूल के बच्चों का मानना है कि देवी कूल नहीं है और इस कूल बनने के चक्कर में वो कई ऐसी गलतियां कर देती है जो उसे नहीं करनी चाहिए. वो अपनी मां और दोस्तों को काफी ज्यादा हर्ट कर देती है...और धीरे-धीरे अकेली होती चली जाती है.

इसके अलावा देवी अपनी टीनएज भी इंजॉय कर रही है और इंडियन और वेस्टर्न कलचर में काफी उलझ कर रह गई है. इस स्थिति में न तो वो वेस्टर्न कलचर को ही पूरी तरह अपना पा रही है और न ही हिंदुस्तानी सभ्यता को ही समझ पा रही है. देवी की जिंदगी एक रोलर कोस्टर है और जिसे देखने में दर्शकों को काफी मजा आएगा.

एक्टिंग और निर्देशन

किसी भी सीरीज, फिल्म या प्ले का अगर निर्देशन अच्छा करना हो तो सबसे पहले उसकी कहानी को अच्छी तरह से लिखा जाना जरूरी है. इस सीरीज के साथ ऐसा ही हुआ है, कुल 10 एपिसोड्सी की ये सीरीज आपको अंत तक बांधे रखती है. साथ ही इस सीरीज के लिए जो कास्टिंग की गई है वो भी बेहद शानदार है और एक्टर्स दर्शकों को इंप्रेस करते दिख रहे हैं.

क्यों देखें

  • लॉकडाउन में अगर आप बोर हो रहे हैं तो इस वीकेंड आप ये मजेदार सीरीज बिल्कुल देख सकते हैं. ये एक कॉमेडी ड्रामा है.
  • इसमें कॉमेडी के साथ कई बेहेद अहम ऐसे मुद्दे भी उठाए गए हैं जिनसे अक्सर बच्चे टीनएज में गुजरते हैं, लेकिन उनके पेरेंट्स ये समझ नहीं पाते.
  • साथ ही में अपने सेकुअसल ओरिएंटेशन (जेंडर) को स्वीकारने और उसे पहचाने को लेकर भी एक संदेश दिया गया है.
  • इसके अलावा सीरीज में रेसिज्म और जेंडर भेद जैसे कई गंभीर मुद्दों को भई जगह दी गई है.
  • इन सब के अलावा सीरीज को देखने की सबसे खास वजह इसकी कॉन्सेप्ट और कॉमेडी.