Web Series - Four More Shots Please! Season 2


Star Cast -  Sayani Gupta, Kirti Kulhari, Bani J, Maanvi Gagroo


Director - Nupur Asthana 


Rating - ***1/2 (3.5)


Released on Amazon Prime 


अमेजन प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज का दूसरा सीजन अब रिलीज हो चुका है और दर्शक इसे देख सकते हैं. इस सीरीज में चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है. ये चारों दोस्त लड़कियां हैं और चारों अपनी जिंदगी में किसी न किसी चीज को लेकर स्ट्रगल कर रही हैं. ये सीरीज मॉर्डन इंडियन गर्ल्स की कहानी कहती है जो अपने खयालों में खुद को आजाद कर चुकी हैं लेकिन समाज के लिए उनकी इस आजादी को स्वीकार कर पाना अभी जरा मुश्किल है.



इस सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह आज के मॉडर्न जमाने में भी मर्दों के साथ बराबरी के लिए महिलाओं को स्ट्रगल करना पड़ता है. इस वेब सीरीज में चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है. अंजना (कीर्ति कुल्हाड़ी) जो कि एक लॉयर हैं, उमंग (बानी जे) जो कि एक जिम ट्रेनर हैं और लेसबिएन भी. दामिनी (सयानी गुप्ता) एक जर्नलिस्ट है और सिद्धि (मानवी गागरू) फिलहाल अपने टैलेंट को ढूंढ रही है. ये चारों ही फिलहाल सिंगल हैं और अपनी जिंदगी में प्यार की तलाश कर रही हैं.


इस सीरीज के कुल 10 एपिसोड्स हैं. अगर आप भी इस सीरीज को देखने का मन बना रहे हैं तो यहां पहले क्विक अंदाज में इसका रिव्यू पढ़ लें...


करियर का रोलर-कोस्टर


अंजना की एक बेटी है और वो अपने काम में काफी माहिर भी है. ऐसे में उनकी कंपनी में एक फेरबदल होता है उनका प्रमोशन सिर्फ इसलिए रोक दिया जाता है कि क्योंकि उनके नए बॉस को लगता है कि वो लड़की होने के नाते डिजर्व नहीं करती. कंपनी अंजना को ये कहकर प्रमोशन रोक देती है कि वो अपने बच्चे संभाले और जो काम दिया गया है वो करें.



वहीं, दामिनी जो कि एक जर्नलिस्ट हैं, पिछले सीजन में दिखाया गया था कि उन्हें उन्हीं की बनाई गई कंपनी से निकाल दिया गया था लेकिन इस सीजन में दामिनी एक किताब पर काम कर रही हैं. वो किताब इतनी कॉन्ट्रोवर्शियल है कि कोई उसे प्रिंट ही नहीं करना चाहता. ऐसे में दामिनी के लिए ये आसान नहीं है. वहीं. उमंग ने समारा के प्यार में पड़ने के बाद से अपने करियर को अहमियत देना थोड़ा कम कर दिया है.


इस सीरीज की सबसे पैंपर्ड लड़की सिद्धि अभी भी ये समझ नहीं पाई है कि आखिर उसे करियर में करना क्या है. इन चारों लड़कियों के करियर का ये रोलर-कोस्टर काफी मजेदार तो है ही. साथ ही ये कई अहम सवाल भी खड़े करता है.


कमिटमेंट से लगता है डर


इस सीजन में जिन दो अहम चीजों को हाइलाइट किया गया है वो हैं जिंदगी में रोमांस की जरूरत और कमिटमेंट का डर. जहां एक तरफ ये चारों ही लड़कियां मानती हैं कि जिंदगी में रोमांस एक अहम भूमिका रखता है वहीं, इन्हें कमिटमेंट से डर भी लगता है.



अंजना जो कि तलाकशुदा है, का एक बॉयफ्रेंड है जो उससे बहुत प्यार करता है लेकिन वो कमिटमेंट से डरती है और उससे ब्रेकअप कर लेती है. लेकिन अब उसकी जिंदगी में कोई ऐसा आता है जिससे रिलेशन बनाना उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती साबित होता है.


वहीं, उमंग इस बार भी समारा को अपना प्यार स्वीकारने के लिए मनाती नजर आती है. उमंग की कोशिशें काम भी आती हैं और समारा मान भी जाती है. लेकिन कहानी यहां खत्म नहीं होती बल्कि यहां से शुरू होती है.


बड़ी मुश्किलों से बॉडी शेमिंग को भूलकर खुद से प्यार करना सीख रही सिद्धि फिलहाल किसी से कमिटमेंट नहीं करना चाहती. इन तीनों के अलावा रिलेशन्स को लेकर दामिनी की जिंदगी में सबसे ज्यादा तहलका है. वो ये डिसाइड ही नहीं कर पा रही कि उसे प्यार किससे है और वो किसके साथ रहना चाहती है.



क्यों देखें सीरीज




  • किसी भी सीरीज के लिए सबसे जरूरी है कि वो आपको अंत तक बांधे रखे और ये सीरीज इसमें सफल होती नजर आती है.

  • सीरीज में कॉमेडी का भी जबरदस्त तड़का है और इसकी कहानी आज के समय में काफी रिलेटेबल है.

  • इसके अलावा सबसे अहम और खास बात ये है कि अगर आपने इसका पिछला सीजन नहीं देखा है तो भी आप इस सीजन को आराम से इंजॉय कर सकते हैं.

  • पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी कई बोल्ड सीन्स डाले गए हैं, लेकिन हां ये जरूर है कि इस सीजन में इमोशन्स का तड़का थोड़ा ज्यादा है.