नई दिल्लीः महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अक्सर अपनी राजनीतिक कामों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वहीं उनकी पत्नी अमृता फडणवीस को भी अक्सर सुर्खियां बटोरते देखा जा सकता है. देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस सोशल वर्कर के साथ ही साथ एक सिंगर भी हैं.


हाल ही में अमृता फडणवीस का एक नया सॉन्ग 'तिला जगू द्या' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. जिसे फिलहाल 39 हजार से ज्यादा डिसलाइक मिल चुके हैं. अमृता फडणवीस के इस सॉन्ग को श्रीरंग उरहेकर ने अपना संगीत दिया है. प्राजक्ता पटवर्धन ने इसके बोल लिखे हैं. इस गाने की थीम महिला सशक्तीकरण पर आधारित है. इस गाने को भाई दूज के दिन लॉन्च किया गया.





अमृता फडणवीस का नया सॉन्ग 'तिला जगू द्या' मराठी भाषा में है. इसे टी-सीरीज मराठी के यूट्यूब अकाउंट से रिलीज किया गया है. इस गाने के रिलीज की जानकारी अणृता ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी दी है. फिलहाल यूट्यूब पर इसे अभी तक 14 लाख 50 हजार के करीब लोगों ने देखा है. दिलचस्प बात यह है कि इस गाने को अभी तक 39 हजार डिसलाइक मिल चुके हैं, वहीं अभी तक 5.7 हजार को यह गाना पसंद आया है.





बता दें कि अमृता फडणवीस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी एक्टिविटी की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से देती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर अच्छी-खासी संख्या में फैंस उन्हें फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर अमृता को तकरीबन 2 लाख 16 हजार और ट्विटर पर एक लाख 47 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.


इसे भी पढ़ेंः


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,535 नए मामले , 154 रोगियों की मौत


दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 8 हज़ार के पार, साढ़े 4 हज़ार से ज़्यादा बनाए गए कंटेन्मेंट ज़ोन