Shahid Kapoor-Mira Kapoor in Maldives: एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर हैं. शाहिद और मीरा कपूर (Mira Kapoor) अपने दोनों बच्चों मिशा और ज़ैन के साथ मालदीव में हैं. ख़बरों की मानें तो एक्टर अपने परिवार के साथ मंगवार को ही यहां पहुंचे हैं. बहरहाल, मालदीव पहुंचते ही शाहिद और मीरा ने सोशल मीडिया पर अपनी इस ट्रिप से जुड़ी तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि मीरा कपूर ने मालदीव से अपनी एक बिकिनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की है. इस फोटो की ख़ास बात यह है कि इसमें मीरा का सिर्फ रिफ्लेक्शन ही दिखाई दे रहा है. 







 
मीरा की इस तस्वीर से यह साफ़ हो रहा है कि एक्ट्रेस ने इस दौरान डार्क रंग की बिकिनी पहनी हुई है. वहीं मीरा की इस तस्वीर के बैकग्राउंड में एक स्वीमिंग पूल दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि ना सिर्फ मीरा बल्कि शाहिद कपूर भी मालदीव वेकेशन के दौरान बेहद हॉट शर्टलेस अवतार में नज़र आए हैं. एक्टर ने अपनी एक शर्टलेस तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें उन्हें शानदार सनग्लासेस लगाए देखा जा सकता है. शाहिद कपूर द्वारा इन्स्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर को अब तक 9 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. 




 
बात यदि शाहिद कपूर के करियर फ्रंट की करें तो एक्टर की आख़िरी रिलीज हुई फिल्म ‘कबीर सिंह’ थी. यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी और इसमें शाहिद ने एक सर्जन की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को शाहिद के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म कहा जाता है. वहीं, एक्टर की अपकमिंग फिल्मों में ‘जर्सी’ शामिल है जो कि एक तेलुगू फिल्म का रीमेक है.  फिल्म जर्सी में शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका में नज़र आने वाले हैं.


Shahid-Mira Spotted: दोनों बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए शाहिद और मीरा, इतने बड़े हो गए Zain Kapoor, फैंस हुए हैरान


Mira Rajput ने लंबे वक्त के बाद सोशल मीडिया पर दिखाई बेटे Zain की झलक, जानिए Shahid को लेकर जैन के साथ हुई क्यूट बातचीत