शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) हर वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई नजर आती हैं. फैन्स के साथ वो अक्सर अपने परफेक्ट फिगर की तस्वीरें और वर्कआउट वीडियोज शेयर करती रहती हैं. वहीं संडे के दिन मीरा ने अपने दो साल में अपने बेटे ज़ैन के साथ एक बेहद ही प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने शाहिद कपूर को लेकर मां-बेटे की खास बातचीत के बारे में भी फैन्स को बताया है.


 मीरा ने फैन्स को दिखाई जैन की झलक


मीरा ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें ज़ैन मीरा के पीछे बैठे नजर आ रहे हैं. मीरा इसमें अपने चेहरे पर हाथ रखकर पीछे की तरफ देखते हुए स्माइल कर रही हैं.  तस्वीर में वो एक फ्लॉरस कुर्ती पहने हुए दिखाई दे रही हैं.  



मीरा ने लिखा मजेदार कैप्शन


इस क्यूट तस्वीर को शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन में जै़न के साथ हुई बातचीत किस्सा शेयर किया है. बता दें कि ये बातचीत तब हुई जब शाहिद घर आ गए थे. मीरा ने कैप्शन में लिखा कि, 'ज़ैन अब पापा वापस आ गए हैं तो मुझसे चिपकना बंद करो...तो जैन कहते हैं कि, नहीं मम्मा अब मैं आपको और पापा दोनों को चिपकूंगा.'



शाहिद-मीरा ने की थी साल 2015 में शादी


वहीं काफी वक्त के बाद शाहिद और मीरा के फैंस को जैन को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा कि, "ओएमजी वो बहुत प्यारा है." बता दें कि, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने साल 2015 में शादी की और मीरा ने साल 2016 में अपनी बेटी मिशा को जन्म दिया. वहीं ज़ैन का जन्म साल 2018 में हुआ था.


ये भी पढ़ें-


Anushka Sharma ने फैन्स के साथ शेयर की शूटिंग के सेट की तस्वीरें, टीम के साथ वॉल पर पेंटिंग करती नजर आईं एक्ट्रेस


Aryan Khan Drugs Case: SRK के ड्राइवर का बयान भी दर्ज, मामले में हुई एक और गिरफ्तारी