Mimi Movie Streaming: फिल्म मिमी (Mimi) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. फिल्म मिमी जो 30 जुलाई को रिलीज होने वाली थी उसे 4 दिन पहले आज अचानक से रिलीज कर दिया गया है. फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श (Taran Adarsh) ने कुछ देर पहले एक ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में फिल्म के लीड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) फिल्म के समय से पहले रिलीज होने की जानकारी देते नज़र आ रहे हैं.


पंकज इस वीडियो में कहते हैं, ‘मिमी हम सबके लिए बहुत ही स्पेशल फिल्म है, पूरी टीम और हम सब ने डिसाइड किया था कि आज सपरिवार यह फिल्म देखते हैं फिर ख़याल आया कि आप सब भी तो हमारे परिवार ही हैं तो आपके बिना यह फिल्म स्पेशल कैसे हो सकती है.’







इसके बाद पंकज इंग्लिश में कहते हैं कि, ‘मिमी इज डिलीवरिंग अर्ली, वो कुछ बच्चे होते हैं ना जो समय से चार दिन पहले आ जाते हैं, वही है हमारी मिमी, तो आप भी जाएं सपरिवार देखें, हम भी देखने जा रहे हैं.’ पंकज इसके साथ यह भी कहते हैं कि, ‘हमारी टीम के दो लोगों का जन्मदिन है तो डबल सेलिब्रेशन है, एक दिनेश विजन हमारे प्रोड्यूसर और दूसरी कृति सेनन ‘मिमी’ का, तो हम जा रहे हैं फिल्म देखने और सेलिब्रेट करने आप भी जाएं, थैंक्यू’. 




 
आपको बता दें कि इससे पहले यह ख़बरें आई थीं कि फिल्म ‘मिमी’ ऑनलाइन लीक हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म मिमी पर पाइरेसी की मार पड़ी थी और इसके HD वर्जन तक ऑनलाइन उपलब्ध हो गए थे. माना जा सकता है कि कि फिल्म के लीक होने पर इसके मेकर्स ने नहले पर दहला मारते हुए फिल्म को 30 जुलाई की जगह 26 जुलाई को ही रिलीज करना बेहतर समझा. बताते चलें कि फिल्म में पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन के साथ ही  सुप्रिया पाठक, मनोज पाहवा, साईं तमहनकर मौजूद हैं, फिल्म में सेरोगेसी के मुद्दे को कॉमिक ढंग से दिखाया है.


ये भी पढ़ें: 


Raj Kundra Arrested: इस गंदे धंधे की वजह से गिरफ्तार हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, जानिए कैसे खुली पोल


Love Story Of Shilpa Shetty And Raj Kundra: शादी से पहले शिल्पा शेट्टी को महंगे गिफ्ट देते थे राज कुंद्रा, एक्ट्रेस पर लग चुका है होम ब्रेकर का टैग, जानिए लव स्टोरी