Divyanka Tripathi Fighter Plane Stunt: टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 के सीजन में अर्जुन बिजलानी, अभिनव शुक्ला और सौरभ राज जैन जैसे कंटेस्टेंट ने निडरता से स्टंट करके फैन्स के दिलों में जगह बनाई है. लेकिन पहले दिन से ही सारी लाइमलाइट जिसने चुराई वो एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी हैं. न केवल फैन्स और दर्शक बल्कि रोहित शेट्टी भी उनके स्टंट करने का जज्बा देख दंग रह गए. स्टंट पर आधारित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 ने दर्शकों का मनोरंजन करना शुरू कर दिया है. सप्ताहांत के एपिसोड में टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने एक टास्क को पूरा करते हुए एक बार फिर सबका दिल जीत लिया.






शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने टास्क करने के लिए दिव्यांका त्रिपाठी, सना मकबुल और विशाल आदित्य सिंह को चुना था. उन्हें विमान पर चढ़ने और 10 झंडे इकट्ठा करने के लिए कहा गया था. दिव्यांका ने पूरे जोश के साथ इस कार्य को करने का प्रयास किया और अपनी रणनीति के साथ इसे पूरा करने में भी कामयाब रहीं. इस तरह उन्होंने दर्शकों को एक बार फिर से प्रभावित किया. फैन्स ने उन्हें 'साहसी', 'धक्कड़ गर्ल' कहकर संबोधित किया और उनके खेलने के तरीके की बहुत तारीफ की है. फैंस ने कहा कि, 'गूगल पर भी डीटी ट्रेंड कर रहा है. यही डीटी की शक्ति है. जहां भी जाती हैं दिल जीत लेती हैं.’ 






वहीं एक फैन ने लिखा, ‘ये भी पसंद है कि कैसे दिव्यांका त्रिपाठी अपने पूरे स्टंट के दौरान इतनी कूल रहती हैं. वो इतना सहज प्रदर्शन करती है.’ खूबसूरत अभिनेत्री ने हाल ही में पति विवेक दहिया के साथ अपनी पांचवीं शादी की सालगिरह मनाई थीं. दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा, 'पार्टी इज 'यू नेक्स्ट टू मी' सबसे अच्छा फैसला था तुमसे शादी करना...तुमने बाकी सारे फैसले मेरे लिए आसान कर दिए. 5वीं सालगिरह की शुभकामनाएं माय लव.’


Divyanka Tripathi Net Worth: खूबसूरत घर से लेकर लग्जरी गाड़ी की हैं मालकिन, सालभर में दिव्यांका त्रिपाठी कमाती हैं इतने करोड़