Akanksha Puri Wins Mika Singh Heart: मीका सिंह (Mika Singh) का स्वयंवर दो महीने से ज्यादा से लगभग चर्चा में बना हुआ है, आखिरकार अब सिंगर को उनकी दुल्हनिया मिल गई है. जी हां मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मीका सिंह ने अपनी पुरानी दोस्त आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) को अपनी बेटर हॉफ के तौर पर चुना है. आकांक्षा (Akanksha) ने इस स्वयंवर में प्रांतिका दास (Prantika Das) और नीत महल (Neet Mahal) को पछाड़ सिंगर के दिल में अपनी अलग जगह बनाई. रिपोर्ट्स के अनुसार मीका को तीनों ही लड़कियां बेहद पसंद थीं, लेकिन उन्हें ये महसूस हुआ कि आकांक्षा उनके लिए बेस्ट है. मालूम हो आकांक्षा और मीका सिंह काफी लंबे समय से एक दूसरे के दोस्त हैं.


ऐसे में मीका दी वोटी के फिनाले में सिंगर ने उन्हें चूज किया, जिसके बाद प्रांतिका (Prantika) और नीत महल का दिल थोड़ा जरूर दुखा होगा. हालांकि आकांक्षा पुरी से मीका सिंह स्टेज पर शादी नहीं करेंगे. सिंगर ने वरमाला आकांक्षा को इसलिए पहनाई, क्योंकि वो उन्हें पसंद है. मीका सिंह ने कहा कि वो आकांक्षा के संग कैमरे के पीछे क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं और उसके बाद सात फेरे लेंगे. इतना ही नहीं बल्कि आकांक्षा की फैमली से भी मीका मिले और उन्होंने सबका आशीर्वाद लेते हुए एक्ट्रेस संग न्यू जर्नी तय करने का फैसला लिया. बता दें आकांक्षा पुरी जो मीका सिंह की पिछले 13 और 14 साल से फ्रेंड हैं, उन्होंने मीका दी वोटी में वाइल्ड कार्ट कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली.






ये भी पढ़ें:- Shamshera Box Office Collection: वीकेंड पर भी रणबीर कपूर नहीं कर पाए कमाल, तीसरे दिन किया इतने करोड़ का बिजनेस


इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने मीका सिंह (Mika Singh) को और लड़कियों के संग देखा तो उन्हें महसूस हुआ कि वो सिंगर को नहीं खोना चाहती हैं. आकांक्षा (Akanksha) ने ये भी कहा कि उन्होंने खुद से चैनल को अप्रोच किया कि वो शो में एंट्री करना चाहती हैं. आकांक्षा ने ये भी कहा कि वो ही सिर्फ अपने किंग की क्वीन बनेंगी, इसी प्रॉमिस के साथ उन्होंने शो में एंट्री भी की थी. आपको बता दें इससे पहले आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) बिग बॉस (Bigg Boss) फेम पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) को डेट करने को लेकर सुर्खियों में छाई हुई थीं. क्योंकि पारस को बिग बॉस में एंट्री के बाद माहिरा शर्मा से प्यार हो गया और दोनों का ब्रेकअप हो गया.


ये भी पढ़ें:- Watch: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपने स्टाइल में फैंस को दिए कपल गोल्स, ये वीडियो है सबूत