Shamshera Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं चल पा रहा है. बीते शुक्रवार को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म शमशेरा (Shamshera) रिलीज हुई है. इस फिल्म से रणबीर ने लंबे समय के बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी की है. रणबीर की इस फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें थी मगर फैंस निराश हुए हैं. रणबीर के साथ इस शमशेरा में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म दो दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. अब तीसरे दिन भी शमशेरा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. वीकेंड पर शमशेरा फ्लॉप ही साबित हो रही है.


रणबीर कपूर की शमशेरा को लेकर फैंस जितना एक्साइटेड थे उतने ही निराश साबित हुए हैं. रणबीर की पुरानी फिल्मों ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. मगर शमशेरा ऐसा कुछ नहीं कर पाई है. ओपनिंग डे से लेकर रविवार तक फिल्म के कलेक्शन में कुछ ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है.


तीसरे दिन किया इतना बिजनेस
शमशेरा ने पहले दिन  10.25 करोड़ और दूसरे दिन 10.50 करोड़ का बिजनेस किया था. अब रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ने तीसरे दिन करीब 10-11 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद ये कलेक्शन 31-32 करोड़ हो जाएगा.


शमशेरा की बात करें तो इस फिल्म में रणबीर कपूर डबल रोल में नजर आए हैं. संजय दत्त शमशेरा में नेगेटिव किरदार में नजर आए हैं. फिल्म में वाणी कपूर की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. करण मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी शमशेरा 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.


ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 12 से बाहर हुईं ये हसीना, महज कुछ सेकेंड से बचे Pratik Sehajpal


Farhan Akhtar On Bollywood: फरहान अख्तर ने कहा- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कमर कसने की जरूरत, 'मिस मार्वल' में काम के अनुभव को बताया शानदार