Priyanka Nick Twin In Black At Kenney Chesney's Concert: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Nick Jonas) परफेक्ट कपल हैं. दोनों फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं. यह दोनों ऐसे कपल हैं, जो न सिर्फ पर्सनल मैटर में बल्कि प्रफेशनल चीजों को लेकर भी एक-दूसरे का पूरा सपोर्ट करते हैं. अपनी बॉन्डिंग से तो यह दोनों रिलेशनशिप गोल्स सेट करते ही हैं, साथ ही अपने फैशन से भी दोनों कपल गोल्स देते हैं. सामने आया एक वीडियो इस बात का सबूत है.


दरअसल, हाल ही में प्रियंका (Priyanka Chopra) और निक अमेरिकन सिंगर केनी चेसनी (Kenny Chesney) के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. इस दौरान की कई झलक सामने आई है. फैन पेज के अलावा खुद निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में कैलिफोर्निया के सोफी स्टेडियम से कई वीडियो शेयर किए हैं. एक वीडियो में उन्होंनें अपनी लेडी लव को भी टैग किया. इसमें दोनों म्यूजिक बीट्स पर एक साथ झूमते दिख रहे हैं.





वहीं स्टेडियम में लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा दिख रही है. खास बात यह है कि इस दौरान दोनों एक जैसे अटायर में ट्यूनिंग (Priyanka Nick Twinning) करते नजर आ रहे हैं. दोनों ने ब्लैक कलर के आउटफिट्स कैरी किए हुए हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आते ही फैंस ने कमेंट्स में अपने प्यार भरे रियक्शन्स देने शुरू किए. कमेंट्स में इनके चाहने वालों ने इन्हें एक साथ स्टेज परफॉर्मेंस देते हुए देखने की भी इच्छा जाहिर की.


जन्मदिन की झलकें हुई थीं वायरल
हाल ही में प्रियंका ने परिवार और दोस्तों संग अपना जन्मदिन (Priyanka Birthday) सेलिब्रेट किया. इस दौरान निक और मधु चोपड़ा डांस एक साथ डांस करते दिखे, तो पूल में प्रियंका के साथ बहन परिणीति चोपड़ा भी नजर आईं. इस बीच सभी की नजरें टिकी रहीं प्रियंका की बेटी मालती मैरी पर, जिसे एक्ट्रेस अपने गोद में लिए दिखीं. इस दौरान कपल ने अपनी बेटी के छठे महीने (Malti Marie 6th Month Birthday) के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए भी पार्टी रखी थी. सोशल मीडिया पर सभी तस्वीरें खूब वायरल रहीं.


यह भी पढ़ें-


2 Years Of Dil Bechara: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म को पूरे हुए 2 साल, संजना सांघी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट


Farhan Akhtar On Bollywood: फरहान अख्तर ने कहा- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कमर कसने की जरूरत, 'मिस मार्वल' में काम के अनुभव को बताया शानदार