Meenakshi Seshadri love Life: 90 के दौर में कई चर्चित एक्ट्रेसेस हुआ करतीं थीं और इन्हीं में से एक थीं मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) जिन्हें ‘दामिनी’ जैसी चर्चित फिल्म के लिए जाना जाता है. आपको बता दें कि मीनाक्षी ना सिर्फ अपनी फिल्मो बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी जानी जाती थीं. एक्ट्रेस का बॉलीवुड के चर्चित सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) के साथ एक समय काफी सीरियस अफेयर था. आज हम आपको मीनाक्षी और कुमार सानू के उस चर्चित अफेयर के बारे में ही बताने जा रहे हैं जिसने एक समय इंडस्ट्री में खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मीनाक्षी और कुमार सानू के बीच नजदीकियां फिल्म ‘जुर्म’ की शूटिंग के दौरान बढ़ना शुरू हुई थीं. यह फिल्म महेश भट्ट बना रहे थे और इस फिल्म का एक चर्चित गाना था ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ मीनाक्षी पर ही शूट किया गया था. यह पॉपुलर गाना कुमार सानू ने ही गाया था जो आज भी लोगों की पसंद है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाने के बाद ही मीनाक्षी और कुमार सानू के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गई थीं. जल्द ही इनके अफेयर की खबर आग की तरह पूरी इंडस्ट्री में फ़ैल गई थी. हालांकि, यहां एक पेंच था.
यह भी पढ़ें