Karishma Kapoor Untold Story: हमारी इंडियन सोसाइटी में एक महिला जब अकेले रहने का फैसला करती हैं, तो उन पर सबकी निगाहें टिकी होती हैं, कुछ बुरी तो कुछ अच्छी. लेकिन हाल सभी का एक जैसा ही होता है, अब चाहे वो कोई आम लड़की हो या फिर कोई सिलेब्रिटी. आज हम जो किस्सा बताने जा रहे हैं, वो बॉलीवुड की टॉप क्लास एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) से जुड़ा है. ये किस्सा है जब एक अनजान शख्स उनके बेडरूम में घुस गया था.


करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) 47 की हो चुकी हैं. करिश्मा कपूर ने 90 से लेकर 2000 के दशक में कई बेहतरीन फिल्में कीं और बॉलिवुड में अपनी टॉप लेवल पर एक खास पहचान बनाई. हालांकि, करिश्मा कपूर उन सिलेब्रिटीज़ की लिस्ट में भी शामिल हैं, जो अपने पारिवारिक कलह की वजह से खूब कॉन्ट्रोवर्सी में भी रही हैं. शादी टूटने के बाद करिश्मा अब अकेले रहती हैं लेकिन एक बार इसी अकेलेपन का फायदा उठाकर एक कारपेंटर ने एक्ट्रेस के घऱ में घुसकर चोरी कर फरार हो चुका  था. 




रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार जब करिश्मा (Karisma Kapoor) घर में अकेली थी तो इसी दौरान उन्होंने घर में कुछ काम करने के लिए एक कारपेंटर को बुलाया था. काम करते-करते कारपेंटर भाप गया था कि करिश्मा घर में अकेली है और उसी का फायदा उठाकर कारपेंटर उनके बेडरूम में घुस गया. करिश्मा को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कारपेंटर उनके बेडरूम में है.




इसके बाद मौका पाकर कारपेंटर ने उनका कीमती पर्स चुरा लिया और चुपचाप वहां से दफा हो गया. पर्स चोरी की घटना जब करिश्मा (Karisma Kapoor) को पड़ी तो वो हैरान रह गई. करिश्मा ने फिर चोरी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई और बताया की पर्स में उनकी कीमती चीजें हैं. करिश्मा की सूचना के बाद आखिरकार पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके बाद पर्स वापस करिश्मा को मिल गया. 




बता दें करिश्मा ने मजह 17 साल की उम्र में फिल्म प्रेम कैदी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन पहचान उन्हें 1994 में आई फिल्म राजा बाबू में मिली. करिश्मा ने खुद्दार, अंदाज, अंदाज अपना-अपना, सुहाग, गोपी किशन, कुली नं. वन, जीत, राजा हिन्दुस्तानी, हीरो नं. वन, दिल तो पागल है, हम साथ-साथ है, बीवी नं, वन जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार करिश्मा को वेबसीरीज मदरहुड में देखा गया था.