Sirsaganj Vidhan Sabha Seat: समाजवादी पार्टी की सिरसागंज विधानसभा सीट पर इस समय बातों का संग्राम छिड़ गया है. अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव में गठबंधन जो हो गया है. सिरसागंज विधानसभा सीट पर दो उम्मीदवारों की दावेदारी है. एक हैं संतोष यादव जो कि समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बहुत ही करीब हैं तो दूसरी तरफ है वर्तमान विधायक हरिओम यादव. हरिओम भी मुलायम सिंह यादव के रिश्ते में समधी लगते हैं और शिवपाल यादव के बहुत ही करीब हैं. अब दोनों यही जद्दोजहद में लगे हैं कि टिकट विधानसभा से किसको मिलेगा. पूर्व सांसद ने की थी अपीलदरअसल, वर्तमान विधायक हरिओम यादव काफी समय तक समाजवादी पार्टी में रहे हैं. लेकिन प्रोफेसर रामगोपाल यादव से मनमुटाव के बाद इनको राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई कारणों के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया था. यह शिवपाल यादव के साथ उस समय आ गये जब शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की घोषणा की थी. लेकिन पहले दो पार्टियां थी अब दोनों में गठबंधन हो गया है. इसलिए वर्तमान विधायक हरिओम यादव सिरसागंज विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. उनका कहना कि शिवपाल यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ है लेकिन 19 दिसंबर को सिरसागंज में जाटव समाज का सम्मेलन हुआ था. उसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के पुत्र पूर्व सांसद अक्षय यादव ने मंच से एक अपील की थी. जिसमें कहा था कि सिरसागंज से संतोष यादव को जिताने का काम करें और मीडिया के सवाल पर भी कहा था कि अभी अधिकारिक कोई घोषणा नहीं है. लेकिन हम संतोष यादव को चुनाव लड़ाने के लिए लोगों से कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: निषादों के आरक्षण को लेकर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा, जानिए क्या कहा
UP Election 2022: बीजेपी के किसान सम्मेलन में योगी को फिर सीएम बनाने की अपील, विपक्ष पर जमकर हमला