Malaika Arora Love Life:  सुर्खियों में कैसे बने रहना है यह एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को बहुत अच्छे से आता है. जी हां, पिछले कुछ समय से लगातार मलाइका चर्चाओं में बनी हुई हैं, अभी कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस का एक थ्रो बैक वीडियो काफी वायरल हुआ था, इस वीडियो में मलाइका को बेले डांस करते देखा जा सकता था. वीडियो में मलाइका के डांसिंग मूव्स देखते ही बनते थे. इस बीच मलाइका का एक अन्य वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक शो का है जिसमें एक्ट्रेस, मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) से कई मुद्दों पर चर्चा करती दिखाई दे रही हैं. 







वीडियो में एक मोमेंट आता है जब मलाइका, मिलिंद सोमन को बताती हैं कि उन्हें कैसा शख्स सबसे ज्यादा पसंद है. एक्ट्रेस के अनुसार, उन्हें ऐसा व्यक्ति पसंद है जो किस बहुत अच्छे से करता हो. बहरहाल आपको बता दें कि मलाइका, एक्टर अर्जुन कपूर के साथ सीरियस रिलेशन में हैं और दोनों को अक्सर साथ समय बिताते देखा जाता है.  बात यदि करियर फ्रंट की करें तो मलाइका अरोड़ा कई शो में नज़र आती हैं साथ ही वह अपना योगा स्टूडियो भी चलाती हैं. 


 
एक्ट्रेस के पर्सनल फ्रंट की बात करें तो मलाइका के बेटे अरहान खान हाल ही में हायर स्टडीज के लिए विदेश रवाना हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्कूलिंग पूरी करते ही मलाइका ने बेटे को आगे की पढ़ाई के लिए विदेश भेजने का फैसला कर लिया था. हालांकि, कुछ दिनों पहले दिए एक इंटरव्यू में मलाइका ने बताया था कि वो बेटे अरहान के बिना रहने की कोशिश कर रही हैं लेकिन ऐसा कर पाना उनके लिए बेहद मुश्किल साबित हो रहा है. मलाइका के अनुसार, स्कूलिंग पूरी होते ही उन्होंने अरहान को कहा था कि वो अपने समय का बेहतर इस्तेमाल करें और कोई ना कोई स्किल सीखें.


ये भी पढ़ें: तैनू काला चश्मा जचदा ऐ: पिंक टॉप, नीली जींस पर काला चश्मा लगाकर दिया ऐसा पोज़, फैंस देखते ही रह गए हुस्न की ये जादूगरी


Met Gala: Kim Kardashian ने पहनी ऐसी ड्रेस जिसे देख चकराईं Kareena Kapoor और Malaika Arora, पूछा-ये क्या हो रहा है?