Met Gala: Kim Kardashian ने पहनी ऐसी ड्रेस जिसे देख चकराईं Kareena Kapoor और Malaika Arora, पूछा-ये क्या हो रहा है?
एबीपी न्यूज़ | 14 Sep 2021 06:19 PM (IST)
Celebs at Met Gala: मेट गाला (Met Gala) में पहुंचीं किम करदाशियां (Kim Kardashian) ने इस साल ऐसा कुछ किया है जिसे देख ना सिर्फ हॉलीवुड बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी चकरा गए हैं.
करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, किम करदाशियां
Kim Kardashian at Met Gala: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक मेट गाला (Met Gala) का हाल ही में आयोजन किया गया था. यहां हॉलीवुड सेलिब्रिटीज एक से बढ़कर एक ग्लैमरस ड्रेस में नज़र आईं. हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान यदि किसी ने खींचा तो वो थीं हॉलीवुड की चर्चित स्टार किम करदाशियां (Kim Kardashian) . जी हां, मेट गाला में पहुंचीं किम ने इस साल ऐसा कुछ किया है जिसे देख ना सिर्फ हॉलीवुड बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी चकरा गए हैं. असल में किम ऊपर से लेकर नीचे तक काले रंग के लिबास में नज़र आई हैं. यही नहीं किम करदाशियां ने अपना चेहरा भी काले रंग के मास्क से ढंक रखा था.
आपको बता दें कि मेट गाला में किम एक शख्स के साथ पहुंचीं थीं और इस शख्स ने भी एक्ट्रेस की तरह खुद को काले रंग के कपड़ों से ढंक रखा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह शख्स कोई और नहीं बल्कि किम करदाशियां के तीसरे पति कान्ये वेस्ट (Kanye West) ही थे. इस बीच किम करदाशियां का यह अनूठा फैशने देखने के बाद से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और मलाइका अरोड़ा कन्फ्यूजन में हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि इन दोनों ही सेलिब्रिटीज द्वारा सोशल मीडिया पर जो कुछ पोस्ट किया गया है वो इस ओर इशारा कर रहा है.
करीना ने अपनी इन्स्टा स्टोरी पर किम करदाशियां की मेट गाला इवेंट वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘क्या हो रहा है ?’ इसके साथ ही करीना ने दो इमोजी भी शेयर की हैं जो उनकी सिचुएशन को समझने के लिए काफी हैं. ऐसा ही कुछ हाल मलाइका अरोड़ा का भी है. मलाइका ने भी अपने इन्स्टा अकाउंट पर किम करदाशियां की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘आखिर ये चल क्या रहा है ?’.