तैनू काला चश्मा जचदा ऐ: पिंक टॉप, नीली जींस पर काला चश्मा लगाकर दिया ऐसा पोज़, फैंस देखते ही रह गए हुस्न की ये जादूगरी
एक दिन पहले एयरपोर्ट पर बुझी बुझी सी नजर आईं मलाइका अरोड़ा फॉर्म में लौट आई हैं. यकीन न हो तो ये तस्वीरें देख लीजिए. आज जब मलाइका घर से निकलीं तो उनकी अदाओं का जादू एक बार फिर चल गया.
पिंक टॉप, नीली जींस और गोरे गोरे मुखड़े पर काला चश्मा लगाए मलाइका अरोड़ा ने फोटोग्राफर्स को ऐसा पोज दिया कि लोग देखते ही रह गए.
कहते हैं खूबसूरती को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता और कुछ ऐसा ही मलाइका के स्टाइल को देखकर भी कहा जा सकता है.
मलाइका के स्टाइल को शब्दों में बयां करना आसान नहीं. क्योंकि उनके चेहरे का नूर वैसे ही हर किसी के होश उड़ा देता है. आज भी गजब के अंदाज में मलाइका स्पॉट हुईं.
बांद्रा पहुंचीं मलाइका ने खुलकर तस्वीरें क्लिक करवाईं. मलाइका घर से निकलें और उनके स्टाइल के चर्चे ना हो भला ऐसा कैसे हो सकता है. और आज भी वैसा ही हुआ.
वसै पहले भी मलाइका इस रिप्ड जींस में नजर आ चुकी हैं. और हर बार उनका ये अंदाज फैंस को खूब भा गया है.