शादी का मौका सिर्फ दूल्हा दुल्हन के लिए ही खास नहीं होता बल्कि ये पूरे परिवार के लिए जश्न का मौका होता है और इस जश्न में चार चांद लगाते हैं बॉलीवुड के वो हिंदी गाने जिनके बजने से पांव अपने आप ही थिरकने लगते हैं. बॉलीवुड में वेडिंग सॉन्ग की कोई कमी नहीं बल्कि शादी का मौके पर सैंकड़ों ऐसे गाने हैं जो बजाए जा सकते हैं और घंटों उन पर डांस भी किया जा सकता है और ऐसा होता भी है. यूं तो ऐसे समय के साथ लोगों की पसंद नापसंद बदलती जा रही है लेकिन फिर भी कुछ गाने ऐसे हैं जो शादी में न बजे तो मानो शादी का जश्न अधूरा ही लगता है. 


बन्नो तेरी अंखियां 



मनीषा कोईराला और नीना गुप्ता पर फिल्माया ये गाना आज बी टॉप वेडिंग सॉन्ग में से एक है. जो संगीत सेरेमनी में खूब बजाया जाता रहा है और आने वाले सालों में भी बजाया जाता ही रहेगा.  


बन्नो तेरा स्वैगर



मनीषा कोईराला व नीना गुप्ता के बन्नो तेरी अंखियां का ही मॉर्डन वर्ज़न है बन्नो तेरा स्वैगर जो तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में कंगना रनौत पर फिल्माया गया है. अगर आप पुराने गानों के ज्यादा शौकीन नहीं है तो अपनी वेडिंग ट्रैक लिस्ट में इस गाने को शामिल किया जा सकता है. 


बन्नो रे ऐसे क्यों 



आज भी ये गाना शादियों में खूब बजाया जाता है खासतौर से गांव, देहात के इलाकों में तो आज भी इस गाने को खूब पसंद किया जाता है. 


कबीरा 



ये जवानी है दीवानी फिल्म का कबीरा सॉन्ग परफेक्ट हल्दी और वेडिंग सॉन्ग है. जो सभी का फेवरेट है. इस गाने को आप जरुर अपनी ट्रैक लिस्ट में शामिल करें और अपनों के साथ बेहतरीन पलों को इन्जॉय कर सकते हैं. 


मोरनी बनके 



बधाई हो फिल्म का ये गाना एनर्जी से भरपूर है और इसका लाउड म्यूज़िक आपको खुद ब खुद डांस फ्लोर तक खींच लाएगा.  तो यकीनन इस गाने को ट्रैक लिस्ट में शामिल करना न भूलें. 


ये भी पढ़ेंः Superhit Filmy Scene: प्यार में मिली दगा तो Kareena Kapoor से Shahid Kapoor ने ऐसे लिया था बदला!