करीना कपूर(Kareena Kapoor) और शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) एक साथ कई फिल्मों में नज़र आए. दोनों की जोड़ी रील से ज्यादा रीयल लाइफ में पसंद की गई और खूब चर्चाओं में रही. करियर के शुरुआती दौर में दोनों फिल्मों के दौरान ही एक दूसरे के नज़दीक आए थे. इन्होंने चुप चुप के, 36 चाइना टाउन, मिलेंगे मिलेंग, जब वी मेट जैसी कई फिल्में कीं जिनमें से एक थी फिदा. फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न किया हो लेकिन फिल्म में दोनों का किरदार काफी अलग था. फिल्म प्यार, धोखे और लव ट्राएंगल पर बेस्ड थी जिसका एक सुपरहिट सीन हम आपको दिखाने जा रहे हैं. 

जब शाहिद कपूर ने लिया था करीना से बदला

कहते हैं आशिक कुछ भी बर्दाश्त कर सकता है लेकिन धोखा नहीं और इस फिल्म में शाहिद कपूर ने ऐसे ही आशिक का रोल निभाया था जो करीना से जी जान से प्यार करता है और उनके लिए सब कुछ करने को तैयार रहता हैं.करीना की असलियत से अंजान वो अपना सब कुछ उनके लिए दांव पर लगा देता है लेकिन जब असलियत सामने आती है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है लेकिन हार मानने की बजाय वो लेता है बदला करीना और उसके आशिक फरदीन खान से. कैसे...फिदा फिल्म के इस सुपरहिट सीन से. 

2004 में रिलीज हुई थी फिल्म

शाहिद कपूर और करीना कपूर की ये फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी उस वक्त दोनों के प्यार की सुगबुगाहट सुनाई देने लगी थी. दोनों तकरीबन 5-6 फिल्मों में साथ नज़र आए लेकिन 2006 तक आते आते इनकी राहें जुदा हो गई दोनों की ब्रेकअप की ख़बरें आने लगीं. लेकिन उस वक्त भी वर्क कमिटमेंट को निभाते हुए दोनों ने जब वी मेट कम्प्लीट की. और ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. 

ये भी पढ़ेः Janhvi Kapoor के छोटे कपड़ों पर Katrina Kaif ने जताई थी चिंता, कजिन के बचाव में कूद पड़ी थीं Sonam Kapoor