Kundali Bhagya Fame Shraddha Arya And Rahul Nagal Love Story: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Wedding Date) 16 नवंबर 2021 को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड राहुल नागल (Rahul Nagal) के संग शादी के बंधन में बंधी थी. लेकिन शादी के बाद भी श्रद्धा (Shraddha Arya Husband) अपने पति के संग एक छत के नीचे नहीं रह पा रही हैं. खुद श्रद्धा (Shraddha Revelation) ने इस बारे में बताया था कि वो लॉन्ग डिस्टेंस मैरेज रिलेशनशिप में रहेंगी.


हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Interview) ने बताया था कि राहुल नागल (Rahul Nagal) ने उनकी मुलाकात कैसे हुई और उनका प्यार परवान कैसे चढ़ा. श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने इस बारे में लंबे वक्त तक चुप्पी साधे रखी, क्योंकि उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में शेयर करना ज्यादा पसंद नहीं है. इंटरव्यू में श्रद्धा (Shraddha Arya Wedding) ने बताया कि बहुत जल्दबाजी में ही उन्होंने शादी का फैसला लिया. उन्हें इस बाद का जरा भी आइडिया नहीं था कि इतनी जल्दी शादी के बंधन में बंध जाएंगी.


श्रद्धा (Shraddha Opened Up) ने बताया कि वो कमांडर राहुल नागल (Rahul Nagal) के संग साल भर के करीब रिलेशनशिप में रहीं. तक तक उन्होंने शादी के बारे में सोचा भी नहीं था. यहां तक की इस बारे में किसी को बताया भी नहीं था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सबसे पहले अपने पति के यूनिफॉर्म से प्यार हो गया. वो और उनके पति दोनों ही लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Shraddha Arya And Rahul Nagal Relationship) में रहे और इसी बीच उनका रिश्ता भी ग्रो करता रहा. श्रद्धा (Shraddha Arya On Her Relationship) ने कहा कि एक साल पहले एक कॉमन दोस्त के जरिए उनकी मुलाकात हुई थी.






 


ये भी पढ़ें:- Samantha Naga Chaitanya Divorce: Nagarjuna Akkineni ने सामंथा-नागा चैतन्य के तलाक पर किया सबसे बड़ा खुलासा, सुनकर चौंक जाएंगे आप


उस दौरान राहुल मुंबई में ही रहा करते थे. हर मौके पर श्रद्धा और राहुल एक दूसरे से मिलते थे क्योंकि दोनों का ही शेड्यूल काफी व्यस्त रहा करता था. तब श्रद्धा और राहुल (Shraddha And Rahul) को इस बात का एहसास हुआ कि दोनों के बीच जो भी है वो फ्रेंडशिप से बढ़कर है. राहुल नागल (Rahul Nagal) की फिर दूसरे शहर में पोस्टिंग हो गई. उस वक्त दोनों को एहसास हो गया कि एक दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं और क्या महसूस करते हैं. उसी दौरान इस कपल (Shraddha Arya And Rahul Nagal) ने सोच लिया कि अब इस रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें:-Guess Who: पहचानिए कौन है ये टोपी पहने मासूम सा बच्चा, जो आज बन गया है कॉमेडी का किंग