UP Election 2022: यूपी में सहयोगियों के सामने बीजेपी को झुकना पड़ा है, इसी के साथ उत्तर प्रदेश में एनडीए में सीट बंटवारे का फॉर्मूला भी तय हो गया है. यूपी चुनाव में अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मैदान में उतरी बीजेपी सीट बंटवारे को लेकर नतीजे पर पहुंच गई है. सूत्रों के मुताबकि बीजेपी अनुप्रिया पटले के अपना दल को 17 से 18 सीटें देने पर राजी है जिनमें से 7 सुरक्षित सीटें हैं. इसी तरह निषाद पार्टी 14 से 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिनमें से 5 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.

अपना दल को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिल रही हैं- सूत्र

हालांकि अभी सीट बंटवारे का औपचारिक एलान होना बाकी है. लेकिन एक हफ्ते से जारी मंथन से जो खबरें बाहर निकलकर आई है उसके मुताबकि एनडीए गठबंधन में इस बार अपना दल को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिल रही हैं.पार्टी ने साल 2017 में 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 9 सीटों पर उसे जीत हासिल हुई थी, जबकि इस बार 17 से 18 सीटें मिल रही हैं. हालांकि अनुप्रिया ने बीजेपी के सामने  30 से 35 सीटों की मांग रखी थी.

निषाद पार्टी भी फायदे में आ रही नजर

इसी तरह इस बार बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे संजय निषाद भी फायदे में दिखाई दे रहे हैं. 2017 में 72 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने वाली निषाद पार्टी की 70 सीटों पर जमानत जब्त हो गई थी और इसे सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल हुई थी. निषाद पार्टी को गोरखपुर, संत कबीर नगर, महराजगंज, कुशीनगर, जौनपुर, सुल्तानपुर और रामपुर जिले में सीटें मिलने की संभावना है.

सियासी समीकरण को देखते हुए बीजेपी ने तय की है रणनीति

संजय निषाद का निषाद समुदाय के बीच अच्छा जनाधार माना है जिनकी आबादी यूपी में 4 फीसदी के करीब है और ये यूपी की करीब 50 सीटों पर निर्णायक भूमिका में हैं. इसी तरह अनुप्रिया पटेल की भी कुर्मी समाज पर अच्छी पकड़ है, जिनकी आबादी यूपी में करीब 5 फीसदी है. कुर्मी समाज पूर्वांचल की 40 से 50 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करता है.  इसी सियासी समीकरण को देखते हुए बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के लिए थोक में सीट देने की रणनीति बनाई है.

ये भी पढ़ें

UP Police Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली इन भर्तियों के लिए आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 10वीं पास ऐसे करें अप्लाई

UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में माइंस ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें आयु सीमा, अंतिम तारीख से लेकर आवेदन प्रक्रिया तक सब कुछ