Where is Sanam Bewafa Actress: बात आज एक्ट्रेस ‘चांदनी’ (Chandani) की जो सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म ‘सनम बेवफा’ (Sanam Bewafa) में नजर आई थीं. यह फिल्म अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी और इस फिल्म के रिलीज होते ही चांदनी जिनका असली नाम नवोदिता शर्मा (Navodita Sharma) है, रातों रात सेलिब्रिटी बन गई थीं. हालांकि, आगे चलकर किस्मत ने चांदनी का वैसा साथ नहीं दिया और समय की आंधी के साथ यह खूबसूरत एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से गायब हो गई.
आज भी कई लोगों के मन में यह सवाल है कि फिल्म 'सनम बेवफा' की चांदनी कहां हैं और किस हाल में हैं? हम आपको इन सवाल के जवाब देंगे लेकिन उससे पहले जान लेते हैं चांदनी की लाइफ से जुड़ा यह मजेदार किस्सा…
आपको बता दें कि इस फिल्म के हिट होने के बाद चांदनी ने कई अन्य फिल्मों में भी काम किया था. जिनमें 'हिना' (1991), 'उमर 55 की दिल बचपन का' (1992), 'जान से प्यारा' (1992), '1942 : ए लव स्टोरी' (1993), 'जय किशन' (1994), 'इक्के पे इक्का' (1994), 'आजा सनम' (1994), 'मि. आजाद' (1994), 'हाहाकार' (1996) आदि शामिल हैं. हालांकि, एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री में वैसी सफलता नहीं मिली जिसकी वे हकदार थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चांदनी ने साल 1996 में अमेरिका में रहने वाले सतीश शर्मा से शादी कर ली थी. शादी के बाद चांदनी अमेरिका के ऑरलैंडो में सैटल हो गईं और यहीं एक डांस एकेडमी चलाती हैं.